rajasthanone Logo
Rajasthan Competative Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के आदेश के बाद जेल प्रहरी की परीक्षा से 5000 से ज्यादा आवेदकों ने अपना आवेदन पत्र वापस ले लिया है। इस बात की जानकारी जस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने दी है। 

Rajasthan Competative Exam: राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षा को लेकर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पिछले दिनों प्रतियोगियों को चेतावनी दी थी कि अगर किसी अभ्यर्थी ने गलत दस्तावेजों से आवेदन फॉर्म भरा है या फिर कोई ऐसा अभ्यर्थी है, जो परीक्षा नहीं देना चाहता है, तो वो अपना आवेदन फॉर्म हटा ले। इस ऐलान के बाद ही लगभग 5 हजार से ज्यादा आवेदकों ने अपने आवेदन फॉर्म वापस निकाल लिए। 

क्यों लिया गया फैसला

बता दें कि काफी समय से देखने को मिल रहा है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थी फॉर्म तो बहुत ज्यादा तादाद में भरते हैं लेकिन परीक्षा देने के लिए उपस्थित नहीं होते। इससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियां करने में भी समय फालतू बर्बाद होता है। इसके अलावा बहुत से छात्र ऐसे होते हैं, जिनके पास पात्रता नहीं होती, फिर भी वो फॉर्म भर देते हैं। इसके कारण दस्तावेजों की जांच के समय काफी परेशानी होती है। 

 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने दिए आदेश

इस स्थिति से निपटने के लिए कुछ समय पहले ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों पर एक्शन लेते हुए कड़ा फैसला लिया। कर्मचारी चयन बोर्ड ने जेल प्रहरी परीक्षा में उन आवेदकों को आवेदन विड्रॉल करने का मौका दिया, जो या तो परीक्षा में बैठना नहीं चाहते, या वो पात्र नहीं हैं लेकिन फॉर्म भर दिया है। 

आवेदन वापस लेने के लिए कब तक का दिया समय

बोर्ड ने आवेदकों से आवेदन वापस लेने के लिए 21 फरवरी से 27 फरवरी तक का समय दिया है। इस फैसले के बाद अब तक पांच हजार से ज्यादा लोग आवेदन विड्रॉल कर चुके हैं। इस बात की जानकारी खुद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने दी है।

उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमने फॉर्म विड्रॉ करने का दोबारा मौका दिया है। पहले ही दिन 5000 लोगों ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए फॉर्म विड्रॉ कर लिया। इससे 20 स्कूलों में पढ़ाई का हर्जाना बचेगा और सबसे बड़ी बात ये है कि परीक्षा के केंद्र कम होंगे और पेपरलीक की संभावना भी कम होगी।

5379487