rajasthanone Logo
Bhilwara education: माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भीलवाड़ा के प्राइवेट स्कूलों को मान्यता देने के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसकी अंतिम तारीख 14 मार्च है। साथ ही विभाग ने अधिकारियों को भी पदोन्नत किया जाएगा।

Bhilwara News: आगामी शिक्षा सत्र 2025- 26 शुरू होने वाला है। जिसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने नए स्कूलों को मान्यता देने के लिए उनसे उनके रजिस्ट्रेशन मांगे हैं। इसके अलावा अगर कोई निजी स्कूल भी अपने नाम, विषय, स्थान या संकाय इत्यादि में कुछ चेंज करवाना चाहता है तो, उसके लिए भी वह आवेदन कर सकता है। अगर किसी स्कूल को किसी अन्य शिक्षा बोर्ड से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से लिंक होना है तो, उसके लिए NOC जारी करवानी होगी। 

शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि किसी निजी स्कूल को मान्यता लेने या मान्यता प्राप्त स्कूलों को अपना क्रमोन्नत करवाना हो, किसी हिंदी अंग्रेजी माध्यम में कुछ बदलाव करवाना हो, नए कोर्स या विषय बदलने हो, नाम पते में कुछ बदलवाना हो, स्कूल भवन बदलवाना हो या अन्य किसी भी प्रकार कुछ भी चेंजिंग करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 मार्च निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए PSP पोर्टल पर जाना होगा। साथ ही अगर कोई अंतिम तिथि के बाद भी आवेदन करना चाहेगा तो, उसे लेट फीस देनी होगी।

अधिकारियों की होगी पदोन्नति

अभी तक प्रदेश के 329 जिला शिक्षा अधिकारियों और उनके समकक्षों को पदोन्नति हुई है। पदोन्नत हुए अधिकारियों को कार्यरत स्थल पर ही कार्य करने के आदेश दिए जा चुके हैं। इसके बाद में कुछ काउंसलिंग की प्रक्रिया के द्वारा सभी को अलग से उनके पदस्थानों पर पहुंचने को कहा जाएगा।पदोन्नति के विषय पर शिक्षा विभाग ने 11 फरवरी को विभागीय बैठक की थी। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी और उनके समकक्ष अधिकारियों के साथ शिक्षा सत्र 2023-24 के रिक्त पदोन्नति पर बात की गई थी। चयनित अधिकारियों को आदेश जारी होने के बाद पदोन्नति का लाभ मिलेगा। लेकिन अभी के लिए क्रमोन्नति करके, जहां कार्यरत हैं वहीं काम करने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें - राजस्थान का अनोखा स्कूल...जहां तपती गर्मियों में भी होता है ठंड का एहसास, देखने के लिए पर्यटकों में उत्साह

5379487