rajasthanone Logo
Unique village of rajasthan: राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक ऐसा अनोखा गांव स्थित है, जिसने अब तक देश को आईएएस-आईपीएस से लेकर बड़े-बड़े अधिकारी और राजनेता दिए हैं।

Unique village of rajasthan:  राजस्थान में एक ऐसा अनोखा गांव मौजूद है, जिसने अब तक 150 से अधिक आईएएस, आईपीएस और आरएएस जैसे बड़े-बड़े अधिकारी देश को दिए हैं। इसके अलावा पुलिस डीजीपी से लेकर विधायक, सांसद और केंद्र मंत्री भी रहे हैं। 

सवाई माधोपुर जिले का अद्भुद गांव

बामनवास नामक यह गांव सवाई माधोपुर जिले में मौजूद है। कहा जाता है कि इस गांव की मिट्टी ने देश को बड़े-बड़े अधिकारी और राजनेता दिए हैं। गांव के एक परिवार में से दो भाई पुलिस में डीजीपी बने और एक भाई राज्य का मुख्य सचिव के पद पर मौजूद है। इसी परिवार का एक बेटा मुंबई में कस्टम अधिकारी के रूपए में तैनात है। 

हम बात कर रहे हैं गांव के श्रीराम मीणा परिवार की जिनके पांचों बेटे किसी ना किसी सरकारी नौकरी के पद पर तैनात हैं। नमो नारायण मीणा के छोटे भाई हरीश मीणा ने यूपीएससी क्लियर कर आईपीएस की पोस्ट हासिल की। इसके बाद हरीश मीणा ने बीजेपी से टिकट लेकर लोकसभा के चुनाव में अपने ही भाई नारायण मीणा को हराया। इसके बाद हरीश मीणा कांग्रेस की पार्टी से टिकट लेकर विधानसभा में चुनाव में खड़े हुए और देवली उनियारा से विधायक है। 

इसके अलावा एक परिवार ऐसा भी है, जिसमें एक भाई ओपी मीणा प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत है। वहीं दूसरे भाई धर्म सिंह मीणा मुंबई में कस्टम अधिकारी बने है। इस परिवार की बेटियां भी किसी ना किसी सरकारी विभाग में अधिकारी के रूप में मौजूद है। परिवार की बड़ी बेटी भवानी मीणा भी केंद्र में सचिव के रूप में अपना कार्य कर रही है। 

कहा जाता है अधिकारियों का गांव

पूरे देश का यह एक मात्र ऐसा गांव है जहां से सबसे अधिक प्रशासनिक अधिकारी निकल कर आए हैं।  इस गांव की खास बात यह है कि यहां लोग अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ते है। यहां तक कि कई लोग अपनी जमीनें गिरवी रखकर बच्चों को सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करते हैं। 

5379487