REET- 2024: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में सरकार की ओर से परीक्षा को सफलतापूर्वक कराने के लिए गाइडलाइन जारी की है। बता दें कि सरकार द्वारा जारी फरमान के अनुसार परीक्षा के सभी केंद्र जिला मुख्यालय पर बनाए जाएंगे।
इसके अलावा इस बात का ध्यान रखा जाएंगे कि किसी भी केंद्र के 100 मीटर के दायरे में कोई भी हॉस्टल नहीं होना चाहिए। हर परीक्षा केंद्र पर 200 से ज्यादा परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था कराने के आदेश दिए गए है। पेपर लीक जैसी घटनाओं से बचने के लिए इस बार सरकार सख्त कदम उठा रही है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए निर्देश
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पेपर लीक जैसी समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार ने फोटो स्टेट और साइबर कैफे संचालकों के लिए भी आदेश जारी किए हैं। सोशल मीडिया पर गलत जानकारियां फैलाने को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। बता दें कि रीट परीक्षा के लिए आवेदन 16 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं, इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी है।
हर जिले में परीक्षा संचालन समिति बनाने का आदेश
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के हर जिले में परीक्षा संचालन समिति बनाई जाएगी। यह समिति परीक्षा केंद्रों पर महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय बनाने की जिम्मेदारी लेगी। साथ ही परीक्षार्थियों के लिए साफ पेयजल रखने के लिए कहा गया है। हर जिले के सभी परीक्षा केद्रों को जिम्मेदारी जिला कलेक्टर को सौंपी गई है।
राज्य सरकार के मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक परीक्षा में पारदर्शिता व सुनिश्चितता करने के लिए जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति का गठन करने को कहा गया है। इस समिती में जिला कलेक्टर समेत शिक्षा विभाग, रोडवेज और स्वास्थ्य और पुलिस प्रशासनके अधिकारियों को शामिल किया गया है।