Innovative Lab Bits Pilani: राजस्थान में बिट्स व केंद्र सरकार ने मिलकर पिलानी में इनोवेटिव लैब की शुरूआत की है। इस प्रोजेक्ट में देशभर के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के 9 से 12 कक्षा तक के विद्यार्थियों को तीन दिन तक पिलानी में खास ट्रेनिंग दी जाएंगी। इसके अंतर्गत बच्चों को रोबोट निर्माण, ऑटोमेशन, 3डी प्रिंटिंग, एयरोस्पेस, आईटी, डिजिटल तकनीक व अन्य क्षेत्रों के बारें में सिखाया जाएंगा।
विद्यार्थियों को मिलेगा दो महीने बिट्स में रहने का मौका
यदि विद्यार्थियों का आइडिया सलेक्ट होता है उन बच्चों को दो महीने तक बिट्स में फ्री रहने का मौका मिलेगा। इस दौरान मॉडल बनाने के लिए जरूरी उपकरण आदि चीजें भी मुहैया कराई जाएंगी। लैब टीम अपने खर्च पर विद्यार्थियों के मॉडल को कंपनी के रूप में रजिस्ट्रर भी करवाएगी।
आइडिया सलेक्ट होने पर सरकार से मिलेगी आर्थिक मदद
बता दें कि यदि कोई विद्यार्थी नया और अनोखा आइडिया पेश करता है तो पहले लैब के विशेषज्ञ द्वारा उसका परीक्षण कराया जाएगा। संचालक हरिश मुलचंदानी और प्रशिक्षक भोगेन्द्र सिंह ने बताया कि आइडिया सलेक्ट होने पर लैब में विद्यार्थियों को सरकार की ओर से सभी सुविधाएं, आर्थिक मदद और माहौल दिया जाएगै। साथ ही वह अपने आइडिया को मूर्तरूप दे सकेंगे। अभी तक तीन विद्यार्थियों को इसके लिए चुना गया है।
अब तक 250 विद्यार्थी दे चुके हैं आइडिया
बिट्स पिलानी द्वारा यह लैब लगभग डेढ महीने पहले से शुरू किया जा चुका है। अब तक इसमें हरियाणा और राजस्थान के कुल 8 स्कूलों के 250 विद्यार्थियों के द्वारा दिए गए आइडिया का प्रशिक्षण हो चुका है। लैब के माध्यम से 1500 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई है।
प्रशिक्षण के लिए विद्यालयों को बिट्स के स्तर पर बुलाया जाता है। इसके अलावा इच्छुक स्कूल प्रबंधन भी प्रोजेक्ट मैनेजर से सम्पर्क कर सकते है।
ये भी पढ़ें:- JJT University PhD Admission: यूनिवर्सिटी में हुआ डिग्रियां का फर्जीवाड़े, जांच के बाद UGC ने लगाया एडमिशन पर प्रतिबंध