rajasthanone Logo
Didwana News: पूरे राजस्थान केवल डीडवाना जिले के कुचामन सिटी की रहने वाली लिछमा और आदिल को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने का अवसर मिलेगा।

Didwana News: राजस्थान के डीडवाना जिले के कुचामन सिटी की रहने वाली लिछमा और आदिल को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने का अवसर मिलेगा। पूरे राजस्थान केवल ये ही दो छात्रों को इसके लिए चुना गया है। बता दें कि सरकारी विद्यालय के यह होनहार छात्रों को 12 जनवरी को प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिलेगा। लिछमा कुचामन सिटी के पीएमश्री राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है। साथ ही आदिल शेख उच्च माध्यमिक विद्यालय का छात्र है। 

विद्यार्थियों ने किया शहर का नाम रौशन 

दोनों बच्चों का नाम चयनीत होने की खुशी में पूरा शहर विद्यार्थियों के लिए काफी खुश हैं। इनके लिए कुचामन के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय ने दोनो का सम्मान किया। साथ ही प्रिंसिपल मंजू चौधरी समेत सभी शिक्षकों ने पूरे ब्लॉक की ओर से उन्हें सम्मानित किया है।

पूरे शहर के लिए यह गौरव की बात है कि उनके यहां के बच्चों को पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए आमांत्रित किया गया है। मंजू चौधरी ने जानकारी दी कि आदिल शेख ने अपनी शुरूआती पढ़ाई मदरसे से पूरी की है।  

गांधीनगर में आयोजित होगा कार्यक्रम

दोनों विद्यार्थियों ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की बात पर खुशी जताते हुए कहा कि वे इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस मुलाकात के लिए अगले महीने की 5 तारीख से लेकर 14 जनवरी तक गुजरात की राजधानी गांधीनगर जाना होगा। गांधीनगर में 'अनुभवात्मक शिक्षा का विद्यालय' कार्यक्राम का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें इमर्जिंग व लर्निंग में दोनों विद्यार्थी भाग लेंगें। यह कार्यक्राम मेहसाणा जिले के वडनगर स्कूल में आयोजित होना है जहां कई विशेषज्ञों को आमांत्रित किया गया है। यह सत्र 7 दिन तक चलेगा। इसमें शौर्य, साहस. सुचिता, जिज्ञासा, विश्वास आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएंगी। कार्यक्रम के अंत में पीएम मोदी सभी को संबोधित करेंगे और बच्चों से संवाद करेंगे।

5379487