rajasthanone Logo
Rajasthan Education News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में बजट घोषणा 2024-25 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें शिक्षा विभाग की प्रगति को लेकर चर्चा की गई।

Rajasthan Education News: राजस्थान में शिक्षा विभाग में  प्रगति के लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने  समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, वहीं इस बैठक में मदन दिलावर ने अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में प्रत्येक महिने में कम से कम चार बार आवश्यक रूप से वहां रुकने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़े:- राजस्थान में जल्द होगा थर्ड ग्रेड के अध्यापकों का प्रोमोशन: हो रहे स्कूलों की स्थिति सुधारने के प्रयास, कोर्ट से मांगी स्वीकृति

अधिकारियों और पदाधिकारियों करेंगे वास्तविक मूल्यांकन

शिक्षा मंत्री ने इस चर्चा के दौरान विशेष ध्यान इस बात पर दिया कि सभी अधिकारियों और पदाधिकारियों को वास्तविक मूल्यांकन के लिए फील्ड विजिट करना आवश्यक होगा। जिसमें उनको हर महीने कम से कम चार दिन ग्राम पंचायतों में ठहरना होगा, ताकि वे जिन योजनाओं के लिए काम करेंगे उन्हें जमीनी रुप से समझ सके और अपनी समझ के आधार पर छात्रों के विकास के लिए विशेष रूप से प्रभावी कदम उठा सकेंगे।

बैठक में मौजूद अधिकारी

इस बैठक में विशिष्ट शासन सचिव विश्वमोहन शर्मा, निदेशक माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा सीताराम जाटराज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अनुपमा जोरवाल, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक सुरेश कुमार बुनकर, संयुक्त शासन सचिव मनीष गोयल, विशेषाधिकारी सतीश गुप्ता भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़े:- Rajasthan RTE Admission: आरटीआई के तहत ऑनलाइन रिपोर्टिंग कराने की आज लास्ट डेट, जानें कब तक होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

5379487