rajasthanone Logo
राजस्थान में बूंअजमेर बोर्ड द्वारा प्रवेश पत्र जारी करने के बावजूद मना की तो बूंदी कोर्ट के नोटिस के बाद शिक्षा विभाग को पहली बार छात्र को घर से बुलाकर परीक्षा दिलानी पड़ी।

Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान में आज शुक्रवार 6 मार्च 2025 को 10 वीं बोर्ड के एग्जाम शुरू हो गए। इस बीच बूंदी शिक्षा विभाग का अनोखा कारनामा देखने का मामला सामने आया है, जिसने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर के द्वारा जारी प्रवेश पत्र के बावजूद छात्र को परीक्षा देने से रोक दिया गया था। लेकिन इसके बाद बूंदी कोर्ट के नोटिस पर शिक्षा विभाग को छात्र को घर से बुलाकर परीक्षा दिलानी पड़ी।  

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें मामला राजस्थान के बूंदी जिले का है। जहां बूंदी के कागजी देवरा के एक निजी विद्यालय के 10वीं बोर्ड के छात्र कुलदीप सोनी को कम उपस्थिति बताकर बूंदी शिक्षा विभाग ने परीक्षा देने से मना कर दिया था। जिसके बाद छात्र ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा से परीक्षा के लिए गुहार लगाई। लेकिन बूंदी शिक्षा विभाग ने नियमों का हवाला देकर परीक्षा दिलाने में असमर्थता जता दी।

राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक ने उठाया बीड़ा

छात्र के भविष्य को देखते हुए राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा की सक्रियता और संघर्ष ने छात्र कुलदीप सोनी को परीक्षा दिलाने का बीड़ा उठा लिया। उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश पारीख से तत्काल परामर्श के बाद शाम 5 बजे विधिक सहायता न्यायालय बूंदी के माध्यम से भविष्य बचाने की गुहार लगाई। न्यायालय ने भी तत्काल बूंदी जिला शिक्षा अधिकारी को जवाब दाखिल करने का नोटिस जारी कर दिया। साथ ही कार्यवाही के निर्देश के बाद गुरुवार सुबह 8:30 बजे परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले अजमेर बोर्ड ने परीक्षा दिलवाने के आदेश देकर छात्र के सपनों को पंख दे दिए।  

माला पहनाकर छात्र को भेजा परीक्षा देने

कोर्ट के नोटिस मिलते ही बूंदी शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद आनन- फानन में परीक्षा आरंभ होने के समय छात्र के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने वाले पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा को फोन घुमा दिया। चर्मेश शर्मा ने भी तनिक देर न लगाई और छात्र कुलदीप को तत्काल परीक्षा दिलाने परीक्षा केंद्र पहुंच गए। तब तक 25 मिनट का समय निकल चुका था। चर्मेश शर्मा ने छात्र को माला पहनाकर एग्जाम देने परीक्षा केंद्र के अंदर भेजा।

ये भी पढ़ें- नशे की गिरफ्त में जकड़ रहे युवा: ड्रग्स, शराब और तंबाकू कर रही सेहत का शिकार, जानिए कैसे हो सकती है रोकथाम?

5379487