rajasthanone Logo
GAIL Recruitment 2025: गेल (इंडिया) लिमिटेड ने एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गेल की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Government Jobs: सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राजस्थान में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत काम करने का सुनहरा मौका मिल रहा है। इसी विभाग के गेल (इंडिया) लिमिटेड ने एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों के लिए भर्तियां निकाली है, जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गेल की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
कितने पदों की निकली है भर्ती?

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के कुल 73 पदों की भर्ती निकाली है। जिसमें केमिकल इंस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और बीआईएस (बिजनेस इंफॉर्मेशन सिस्टम) जैसे पद शामिल हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च 2025 रखी गई है।

गेल में नौकरी पाने की आयु सीमा 

आवेदन करने की अंतिम तिथि तक आवेदक की उम्र 26 वर्ष से अधिक नहीं होने चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है। एससी/एसटी के लिए 5 वर्ष, ओबीसी (एनसीएल) को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट दी गई है।

कितनी मिलेगी सैलरी?

जिन उम्मीदवारों का चयन गेल के एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर होगा उन्हें E-2 ग्रेड के तहत 60,000 रुपये से 1,80,000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।

कैसे होगा चयन?

गेल भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE – 2025) के अंकों के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों के पास कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए। जैसे -GATE – 2025 स्कोरकार्ड का प्रिंट, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) और पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि)।

गेल के बारे में जान लें

गेल (इंडिया) लिमिटेड देश की अग्रणी प्राकृतिक गैस कंपनी है, जो ट्रेडिंग, ट्रांसमिशन, एल.पी.जी. उत्पादन और ट्रांसमिशन, एल.एन.जी. री-गैसिफिकेशन, पेट्रोकेमिकल्स, शहरी गैस, ई. एंड.पी. आदि की प्राकृतिक गैस मूल्य श्रृंखला में विविध हितों के साथ काम करता है। यह देश भर में लगभग 16240 किलोमीटर प्राकृतिक गैस पाइपलाइनों के नेटवर्क का स्वामित्व एवं प्रचालन करता है।

और पढ़े...Patwari Exam Notification: राजस्थान पटवारी भर्ती एग्जाम का नोटिफिकेशन हुआ जारी, जानें कब आयोजित होगी परीक्षा

5379487