rajasthanone Logo
Reet Exam 2024: रीट परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए और परीक्षा में पेपर लीक जैसे मामले से बचने के लिए सरकार द्वार तीन नए नियम जारी किए गए हैं।

Reet Exam 2024: 27 फरवरी को होने वाली रीट परीक्षा को लेकर सरकार ने इस बार कमर कस ली है। परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए सरकार द्वारा तीन बड़े फैसले लिए गए हैं। इन बड़े बदलाव को लेकर सरकार का कहना है कि पेपर लीक जैसी समस्याओं से बचने के लिए यह फैसले लिए गए हैं, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। 

क्या है तीन बड़े बदलाव? 

परीक्षा को सही तरीके से आयोजित करने के लिए इस बार भजनलाल सरकार ने रीट परीक्षा के लिए 3 फरमान जारी किए हैं। इसमें सबसे पहले छात्रों का बायोमैट्रिक कराना जरूरी होगा। दूसरा परीक्षा से जुड़े डाटा को सुरक्षित रखना होगा। तीसरा परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल सेलेबस से ही हो। 

जानें कब तक कर सकते है आवेदन? 

इस परीक्षा के लिए छात्र 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। अनुमान है कि इस बार करीब 15 लाख से अधिक परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। बता दें कि परीक्षा को कड़ी सुरक्षा में दो पालियों में आयोजित किया जाएंगा। पहली सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक। वहीं दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जानी है। 

किस लिए होती है रीट परीक्षा?

रीट परीक्षा राजस्थान में सरकारी स्कूल में टीचर के लिए आयोजित की जाती है। जो भी छात्र इसे पास कर लेता है वो आने वाली सरकारी टीचर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकता है। बता दें कि इस परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में परीक्षार्थी आवेदन करते हैं। 

परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से रखी जाएंगी नजर 

रीट परीक्षा को देखते हुए नोडल एजेंसी राजस्‍थान माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएंगी। अभ्‍यर्थियों का डाटा लीक ना हो इसके लिए सरकार की ओर से कड़ी सुरक्षा का इतंजाम किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Government Job: युवाओं को नए साल पर मिलेगा बड़ा तोहफा, 72,000 सरकारी नौकरियों की घोषणा! पढ़ें पूरी जानकारी

5379487