rajasthanone Logo
Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनू का मामला सामने आ रहा है, जिसमें बच्चों के एग्जाम की कॉपियां कचरे के ढेर में दिखाई दी जब इस मामलें की सूचना विभाग को मिली तब अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया ।

Jhunjhunu News: राजस्थान में एग्जाम को लेकर लगातार विवाद सामने आते रहते हैं, चाहे वह बोर्ड परीक्षा हो या भर्ती परीक्षा। जहां बच्चों को एग्जाम पेपर को सुरक्षित रखा जाना चाहिए वहीं एक मामला सामने आ रहा है, जिसमें परीक्षा की कॉपियों को कूड़े के ढेर में डाल दिया गया और ये ही नहीं परीक्षा की इन कॉपियों को कचरे वाला के द्वारा उठाकर भी ले जाया गया जो कि सामान्य बात नही हैं, अभी इस मामले पर कार्रवाही की मांग की जा रही हैं। 

मामला - चावो दादी विद्या कुंज स्कूल का 

चावो दादी विद्या कुंज स्कूल से एग्जाम पेपर वाला मामला प्रकरण शहर की चावो दादी विद्या कुंज स्कूल का है, जहां सत्र 2022-23 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा की कॉपियां कचरे के ढेर में डाल दी जो इस स्कूल की लापरवाही को दर्शाती है। इस एग्जाम कॉपियों के मामले की सूचना विभाग को मिलने पर शिक्षा विभाग का बयान आया की इस मामले की जांच कर इस पर कार्रवाई करवायी जाएगी। 

स्कूल से दूर मुकुंद सेवा सदन कचरे के ढेर में कॉपियां

चावो दादी विद्या कुंज स्कूल शहर के राणी सती रोड़ पर स्थित है, लेकिन इसकी परीक्षा की कॉपियां मुकुंद सेवा सदन के कचरा पात्र के बाहर सड़क पर बिखरी हुई थी, जिसका पता लगने पर तहलका मच गया। इन कॉपियों में ज्यादातर कॉपियां कक्षा 6 के कंप्यूटर और हिंदी विषय की थी। इस बात की सूचना मिलने पर स्कूल संचालकों द्वारा एक-दो कर्मचारी आए और कॉपियों को उठाने लगे। लेकिन उसी दौरान कर्मचारियों के सामने से ही कचरा उठाने वाले व्यक्ति कॉपियों को कचरे में भर कर ले गया और किसी कर्मचारी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की।

शिक्षा विभाग के नियम

शिक्षा विभाग के नियमों में एक ये भी नियम  है कि स्थानीय परीक्षा और उसके परिणाम से संबंधी दस्तावेज़ को 5 साल तक संभाल कर रखना होता है, लेकिन इस स्कूल कर्मचारी इतने गैर जिम्मेदार निकले की केवल एक साल के अंदर ही कॉपियों को कूड़े की तरह फेंक दिया।

प्रिंसिपल का बयान

एग्जाम कॉपियों का मामले में जब स्कूल सचिव कमल खेतान से बातचीत की गई तो उन्होंने प्रिंसिपल प्रीति शेखावत से बात करवाई वही प्रिंसिपल का कहना था कि एक चपरासी द्वारा ये जानबूझ कर किया गया है क्योंकि वो काम छोड़े जाने से पहले कॉपियों से भरा इस थैला साथ ले गया और उसे कचरे के ढेर में डाल दिया। लेकिन इस बयान के बाद ADEO ने कहा कि सोमवार को इस मामले को लेकर जांच-पड़ताल की जाएगी। 

इसे भी पढ़े:- Rajasthan Exams: नकल पर लगेगा लगाम...धांधली रोकने के लिए स्पेशल-फोर्स तैनात, मेटल डिटेक्टर से चैकिंग के बाद ही होगी एंट्री

5379487