rajasthanone Logo
Kota AIIMS: नई दिल्ली एम्स समेत अन्य संस्थानों के बीएससी नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स की प्रवेश परीक्षा के बेसिक रजिस्ट्रेशन हुए शुरू हो चुके है। आवेदन 7 मई 2025 तक ऑनलाइन मोड से स्वीकार किए जाएंगे।

Kota AIIMS: नई दिल्ली एम्स द्वारा संचालित कोटा एम्स और अन्य संस्थानों में बीएससी नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा के बेसिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने जानकारी दी कि एम्स की अधिकृत वेबसाइट पर सूचना जारी कर दी गई है।

इन कोर्सेज के लिए किया जाएगा आवेदन

यदि आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो 7 मई से पहले एम्स की आधारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। इसके तहत बीएससी समेत अन्य कोर्स जैसे बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक, बीएससी डेंटल ऑपरेटिंग रूम असिस्टेंट, बीएससी डेंटल हाइजीन, बीएससी ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी, नर्सिंग, बीएससी ऑप्टोमेट्री, बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी इन रेडियोग्राफी,  बीएससी इन मेडिकल लैब एण्ड टेक्नोलॉजी, बीएससी ऑपरेशन थियेटर एंड एनेस्थिसियोलॉजी टेक्नोलॉजी आदि कोर्स के लिए आवेदन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- CM Bhajanlal Sharma: मुख्यमंत्री का किसानों को बड़ा तोहफा, सरसों की एमएसपी पर खरीद का हुआ शुभारम्भ
  
कोटा एम्स के लिए भी किए जाएंगे रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली एम्स के साथ ही देश की विभिन्न एम्स की संस्थाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। राजस्थान कोटा एम्स में एडमिशन करने की इच्छा रख रहे अभ्यर्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
 
इस कोर्स में सिर्फ महिला अभ्यार्थी कर सकती है आवेदन

जानकारी के लिए बता दें कि बीएससी नर्सिंग ऑनर्स कोर्स के लिए केवल महिला अभ्यर्थी को आवेदन करने की अनुमति है। बाकी किसी भी कोर्स के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि जिन विद्यार्थियों ने पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय बेसिक रजिस्ट्रेशन किया था, उन्हें इस साल दोबारा बेसिक रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। वे 17 अप्रैल से 15 मई 2025 के मध्य में अपना रजिस्ट्रेशन यूनिक कोड ऑनलाइन मोड के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। 
 
व्यक्तिगत डेटा में बदलाव

यदि आप अपने व्यक्तिगत डाटा में किसी प्रकार का बदलाव करना चाहते है या फिर फ्रेश रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो उनके लिए विकल्प खोला गया है। रजिस्ट्रेशन यूनिक कोड प्राप्त करने के साथ ही अभ्यर्थी अपने फाइनल रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा कर सकते है इसमें आप अपनी योग्यता और सेंटर चुन सकते है। इसके लिए यथोचित फीस का भुगतान करना होगा।

5379487