Public Library in Gram Panchayat: राजस्थान के युवाओं और बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। खासकर ग्रामीण इलाके के होनहार विद्यार्थियों के लिए अच्छी ख़बर है। अब राजस्थान की भजन लाल शर्मा सरकार गाँव में पुस्तकालय खुलने की तैयारी कर रही है। शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में शिक्षा संकुल में राज्य पुस्तकालय समिति की बैठक में यह बड़ी फैसला लिया गया है।
इसी साल से शुरू हो जाएगा पुस्कालय निर्र्माण कार्य
जिसके तहत राजस्थान में राज्य स्तरीय पुस्तकालय समिति प्रत्येक ग्राम पंचायत में करियर निर्माण लाइब्रेरी बनवाएगी। जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी या फिर किसी चीज़ की तैयारी में जुटे अभ्यर्थी एकांत में बैठकर पढ़ सकेंगे। राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में इसी साल से पुस्कालय निर्र्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बताते चलें इससे सबसे अधिक फायदा गांव और ढाणी में रहने वाले अभ्यर्थियों और विद्यर्थियों को होगा।
कितने लोगों को मिलेगा प्रवेश?
इस योजना के तहत ग्राम पंचायत के सार्वजनिक भवन में लाइब्रेरी शुरू की जाएगी। इस लाइब्रेरी में स्टेशनरी व फर्नीचर सहित अन्य सुविधाओं के साथ ही 20-20 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। ख़ास बात ये है कि लाइब्रेरी में युवाओं को पर्सनलटी डेवलपमेंट के साथ कॅरिअर गाइडेंस से संबंधित पुस्तक एवं साहित्य उपलब्ध कराया जाएगा।
सबसे पहले किस जिले में बनेंगी लाइब्रेरी?
आपको बता दें राज्य पुस्तकालय समिति की बैठक के फैसले के अनुसार योजना के तहत पहले चरण में भरतपुर एवं जोधपुर जिले की 50-50 ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक पुस्तकालय खोलने की शुरुआत की जाएगी। जिसमें विद्यार्थियों को कम्प्यूटर की सुविधा भी दी जाएगी। उसके अगले चरण पूरे राज्य में इसका विस्तार किया जाएगा।
ये भी सुविधाएं दी जाएंगी
इन सार्वजनिक पुस्तकालयों के भवन निर्माण, विस्तार, सौलर प्लांट, फर्नीचर एवं राज्य व मण्डल स्तरीय सेमीनारों पर प्रतिष्ठान की योजनान्तर्गत कुल 3.42 करोड़ रुपए की सहायता स्वीकृत की गई जिसमें राज्याशं के रूप में 137 लाख रुपए राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।