RBSE: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर व केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा में पास होने के लिए पहले पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को 33 प्रतिशत अंक चाहिए होते थे, लेकिन अब इसमें बोर्ड की ओर से बड़ा बदलाव किया गया है। अब विद्यार्थियों को अगली कक्षा में जाने के लिए मार्क्स की जरूरत होगी। इससे कम अंक आने पर स्टूडेंट्स को दुबारा स्कूल आकर एक बार फिर से एग्जाम देना होगा। जब तक विद्यार्थी इसमें पास नहीं होंगे तब तक उन्हें स्पेशल क्लास में बैठना होगा। जहां इनके शैक्षिक स्तर सुधारा जाएगा।
प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय की सहायक निदेशक चंद्र किरण पंवार द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय के सहायक निदेशक कुलदीप बुढ़ानिया ने जानकारी दी कि विद्यार्थियों के कम अंक आने पर उन्हें विशेष कक्षाओं में बैठाया जाएगा जिससे आगामी कक्षाओं में उसे किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Jail Prahari Admit Card: राजस्थान में जारी हुआ जेल प्रहरी एडमिट कार्ड 2025, अब इस लिंक से करें डाउनलोड
जारी हुई नई ग्रेडिंग व्यवस्था
विभाग ने पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए नई ग्रेडिंग व्यवस्था लागू की है। इसके मुताबिक 81 से 100 प्रतिशत अंक लाने पर विद्यार्थियों को A ग्रेड दिया जाएगा। 61 से 80 प्रतिशत लाने पर B ग्रेड मिलेगा। ऐसे ही 41 से 60 प्रतिशत लाने पर C ग्रेड मिलेगा। वहीं 33 से 40 प्रतिशत अंक वाले विद्यार्थियों को D ग्रेड दिया जाएगा और इससे कम अंक लाने पर E ग्रेड मिलेगा।
25 लाख विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
इस साल राजस्थान में पांचवीं और आठवीं कक्षा के कुल 25 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। अकेले पांचवीं बोर्ड में ही कुल 13 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है। आमतौर पर ज्यादातर विद्यार्थी जी ग्रेड से अधिक मार्क्स लेते हैं, लेकिन कुछ विद्यार्थी डी और ई ग्रेड में भी अटक जाते है। ऐसे बच्चे अगली कक्षा के लिए पास तो हो जाते है लेकिन अगली क्लास में अच्छा नहीं कर पाते है।