rajasthanone Logo
Open Distance Learning In Rajasthan: राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में अब ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग कार्यक्रम लागू किए जाएंगे।

Open Distance Learning In Rajasthan:  राजस्थान के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा बच्चों की शिक्षा को देखते हुए एक अहम कदम उठाया गया है। उच्च शिक्षण संस्थानों में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग कार्यक्रमों की पहल की गई है। यह कार्यक्रम इस साल से लागू हो जाएंगे। इससे उन छात्रों को फायदा मिलेगा जो किसी कारणवश अपने पाठ्यक्रमों में नियमित रूप से हिस्सा नहीं ले सकते है। 

स्थापित किए जाएंगे लर्निंग सेंटर
 प्रो आनंद भालेराव ने जानकारी दी कि ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग कार्यक्रमों से प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर लर्निंग सेंटर बनाएं जाएंगे। ताकि भौगोलिक बाधाओं का सामना कर रहे छात्रों को शिक्षा में सहायक मिल सकें। उन्होंने आगे कहा कि इस पहल से संस्थागत सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। 

इसका उद्देश है ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो को बढ़ाना
शिक्षा मंत्रालय की ओर से उच्च शिक्षा में डिजिटलीकरण को आगे बढ़ाने और लोगों को इससे जोढ़ने की दिशा में यह एक महत्वपूरण कदम उठाया गया है। इसके लिए प्रदेश में ओपन डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम्स को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो को बढ़ाना है। यह रेशियो वर्तमान में 28.26 प्रतिशत है जिसे साल 2050 तक 50 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य बनाया गया है। 

लर्निंग सेंटर को पूरे करने होगें कुछ पात्रता मानदंड 
प्रो आनंद भालेराव ने बताया कि राज्य में बनने जा रहे लर्निंग सेंटरों को कुछ पात्रता मानदंड पूरे करने होगें। जैसे लर्निंग सेंटर को ओडीएल मोड के लिए स्व-अध्ययन सामग्री यानि एसएलएम विकसित करनी होगी। साथ ही न्यूनतम 60 प्रतिशत एसएलएम यूनिवर्सिटी के आंतरिक संकाय द्वारा विकसित करना होगा। 

यह मापदंड होगें जरूरी:
यूजीसी नियमों के मुताबिक फोर-क्वाड्रेंट अप्रोच का पालन करना अनिर्वाय होगा, ऑनलाइन कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए जरूरी तकनीकी क्षमता और स्वीकृत प्लेटफार्म प्रदान किए जानें चाहिए। इसके साथ ही प्रवेश, शिक्षार्थी सहायता सेवाओं और परिक्षाओं से जुड़े यूजीसी के मानकों का भी पालन करना होगा। सभी यूनिवर्सिटिज को पारदर्शी प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित करना जरूरी होगा और जरूरी डॉक्यूमेंटस का रख-रखाव करना होगा।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में मात्रभाषा में पढ़ाई पर जोर: 12 जिलों में पूरी हुई प्लानिंग, समझें शिक्षा विभाग की क्या है स्ट्रैटजी

5379487