PTET 2025: राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट 2025 की लास्ट डेट फिर से बढ़ाई गई है। प्रदेश के वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा आयोजित इस परीक्षा के बाद आप शिक्षक बन सकते हैं। ऐसे में ये बड़ी खबर है। राजस्थान प्री - टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET ) के तहत बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि पहले 7 अप्रैल रखी गई थी। फिर बढ़ाकर 17 अप्रैल की गई और इसे 15 जून 2025 तक बढ़ा दिया गया है।
महिला आवेदक की हिस्सेदारी बढ़ी
जानकारी के मुताबिक अब तक इस परीक्षा के लिए 1.80 लाख आवेदन आ चुके हैं। जिसमें 1,13,405 महिला अभ्यर्थी हैं। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा में प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाने की माँग की जा रही थी। जिसको देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
परीक्षा का उद्देश्य
यह परीक्षा बी.एड के आवेदन के लिए दी जाती है। साथ ही राजस्थान भर में सरकारी और निजी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रवेश के लिए जरूरी।
परीक्षा की योग्यता
योग्यता की बात करें तो 2 वर्षीय B.Ed कोर्स के लिए बैचलर में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। इसके अलावा 4 वर्षीय कोर्स के लिए कक्षा 12वीं. में 50 फीसदी अंक होने चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गो को विशेष छूट दी जा रही है।
आवेदन शुल्क और आयु सीमा
आवेदन पूरी तरह से ऑनलॉइन मोड़ पर ही स्वीकार किए जाते हैं। बात करें आवेदन शुल्क की तो आरक्षित और अनारक्षित सभी वर्गो को 500 रुपए आवेदन शुल्क के रुप में देने होंगे। इस परीक्षा हेतु उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष रखी गई है।
बीते साल से कम हुए आवेदन
पिछले वर्ष 2024 को दो वर्षीय बीएड के लिए 2,74,391 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था। उसके बाद 89.15 फीसदी यानी 2,42,730 लोग परीक्षा देने पहुंचे थे। 4 वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के लिए 1,53,851 पंजीकरण हुए थे। इस बार चार वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम पर रोक लगा दी गई है।