Rajasthan 5th Board Exam: राजस्थान 5वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं कल यानि 7 मार्च से आयोजित की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। बता दें कि इस साल राजस्थान 5वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 13 लाख 58 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होगें। इसके लिए राज्य में कुल 19 हजार 578 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है। अभ्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए बच्चों के घर के पास ही एग्जाम सेंटर के इंतजाम किए गए है। जिससे उन्हें सेंटर पर पहुंचने में कोई परेशानी ना हो।
सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी परीक्षा
5वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा राज्यभर के विभिन्न सेंटरों पर एक ही पारी में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी और 10:30 बजे तक चलेगी। बच्चों को पेपर करने के लिए कुल 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। इस अवधि में विद्यार्थी अपने ज्ञान व मेहनत का मूल्यांकन करवाएंगे। बता दें कि 40% प्रतिशत या उससे ज्यादा बच्चों को समय से एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी: फ्यूल सरचार्ज हुआ आधा, विद्युत निगम ने जारी किया आदेश
विभाग ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए है। राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर विभाग ने सभी तैयारियां की है। जिससे पेपर लीक जैसी घटनाओं से बचा जा सकेगा। साथ ही सभी केंद्रों पर साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, चिकित्सा सहायता जैसे मूलभूत प्रबंध भी सुनिश्चित और बैठने की उचित सुविधा की गई है।
बोर्ड परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखने के लिए भी विभाग द्वारा पुलिस और प्रशासन की टीमें भी तैनात की गई है। साथ ही सेंटरों पर मौजूद शिक्षकों और कर्मचारियों को साफ दिशा-निर्देश जारी किए गए है, ताकि परीक्षा प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए।