rajasthanone Logo
Rajasthan Govt Job: राजस्थान कंपाउंडर भर्ती की घोषणा का उद्देश्य युवाओ को प्रोत्साहन कर कुल 740 पदों को भरना है। तो  अगर आप भी इस क्षेत्र से सम्बंधित हो, तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan Education: राजस्थान में युवा भर्तियों की कमी को लेकर काफी परेशान है खासकर सांइस के विद्यार्थी जो लगातार भर्तियों के लिए तैयारी तो कर रहे हैं, लेकिन पर्याप्त भर्तियां न होने के कारण ये एक चिंताजनक विषय बनकर उभर रहा है। इसलिए राजस्थान सरकार द्वारा इस पर कदम उठाया है जिसमें उन्होनें कंपाउंडर और जूनियर नर्स के साथ आयुर्वेद विभाग के लिए भी पदों की घोषणा जारी कर दी है।

कंपाउंडर और जूनियर नर्स के पदों की घोषणा

राजस्थान सरकार द्वारा युवाओं के लिए कई भर्तियां निकाली जा रही है, जिसमें कंपाउंडर और जूनियर नर्स के पदों की घोषणा कर दी गई हैं। राजस्थान में आयुर्वेद विभाग के लिए भी कई पदों पर भर्ती की जा रही है। 

आवेदन की अंतिम तिथि

इन कंपाउंडर भर्तियों की जानकारी राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट nursing.rauonline.insso.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गई है। जिसकी आवेदन की अंतिम समय सीमा 15 जनवरी 2024 को खत्म हो जाएगी।

भर्तियों का आवेदन शुल्क

इन भर्तियों की आवेदन राशि की श्रेणी में सामान्य/अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 है व OBC/ BS/SC/ST उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क लिए ₹400 भुगतान करना होगा।

कंपाउंडर भर्ती में पदों की संख्या

इस भर्ती  में कुल पदों की संख्या 740 है जिनमें 645 कंपाउंडर/नर्स जूनियर ग्रेड नॉन टीएसपी पद, 90 कंपाउंडर/नर्स जूनियर ग्रेड टीएसपी पद और 5 कंपाउंडर/नर्स जूनियर ग्रेड सहरिया पद को भी शामिल किया गया है।

भर्ती के पात्रता की योग्यता

अगर भर्ती के आवेदन करना चाहते हो तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आयुर्वेदिक नर्सिंग में 3 साल व 4 साल का डिप्लोमा या आयुर्वेदिक नर्सिंग में बीएससी डिग्री होनी चाहिए।

राजस्थान कंपाउंडर के लिए आयु

1 जनवरी 2025 के आयु गणना के अनुसार इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए और जानकारी के लिए इनकी आधिकारिक साइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 ऐसे करे आवेदन - स्टेप

 1. आवेदन के लिए आधिकारिक nursing.rauonline.in या sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
 2. होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
 3.  रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
 4. उसमें दिखाई सभी डिटेल्स को भरें।
 5. मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को  अपलोड करें।
 6. फॉर्म सब्मिट करके उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें। 

इसे भी पढ़े:-  Rajasthan Government Job: युवाओं को नए साल पर मिलेगा बड़ा तोहफा, 72,000 सरकारी नौकरियों की घोषणा! पढ़ें पूरी जानकारी

5379487