rajasthanone Logo
University syllabus: राजस्थान के झुंझुनूं में स्थित बिट्स पिलानी के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में कई बदलाव किए गए है। साथ ही 2+2 अंतरराष्ट्रीय सहयोगात्मक कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई है। इससे छात्रों को दो डिग्री एक साथ मिल सकेंगी।

University syllabus: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में स्थित देश की जानी मानी यूनिवर्सिटी बिट्स पिलानी में एक बड़ा बदलाव किया गया है। विश्वविद्यालय की ओर से यह घोषणा की गई है कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में कई बदलाव किए जा रहे है। साथ ही बिट्स पिलानी में अब छात्रों को दोहरी डिग्री मिल सकेगी।
 
इसलिए किया गया है बदलाव 
बता दें कि बदलती औद्योगिक आवश्यकताओं और वैश्विक शैक्षणिक सहयोग को देखते हुए बिट्स पिलानी की ओर से यह कदम उठाया गया है। इसके अनुसार विश्वविद्यालय के तक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में बदलाव किए जाएंगें। अब संस्थान सेमीकंडक्टर और नैनोसाइंस में एमएससी और पर्यावरण और संधारणीयता इंजीनियरिंग (एनवायरनमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी इंजीनियरिंग) में बी.ई. की पढ़ाई कराई जाएंगी। इसके अलावा 2+2 अंतरराष्ट्रीय सहयोगात्मक कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई है। इससे छात्रों को दो डिग्री एक साथ मिल सकेंगी।  

ये भी पढ़ें:- Wildlife Destinations In Rajasthan: जंगल घूमना चाहते हैं तो नहीं मिलेंगी इनसे बेहतर जगह, आज ही बुक करा लें टिकट
 
दुनिया की प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के साथ हुई साझेदारी
इस कार्यक्रम के अंतर्गत बिट्स पिलानी ने दुनिया के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटिस के साथ साझेदारी की है। इसमें एसयूएनवाई बफेलो (यूएसए), आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूएसए), आरएमआइटी यूनिवर्सिटी (ऑस्ट्रेलिया) और रेंससेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट (यूएसए) जैसे विश्वविद्यालय शामिल है। 
 
देश की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटिस में से एक है बिट्स पिलानी 
बिट्स पिलानी देश की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटिस में से एक है। देश के सभी बोर्ड टॉपर्स की पहली पसंद बिट्स पिलानी मानी जाती है। यदि कोई छात्र यहां मन लगाकर पढ़ाई करता है तो बच्चों को लाखों के पैकेज में नौकरी मिलती है। देश के प्रसिद्ध उद्योगपति घनश्याम दास बिड्ला द्वारा स्थापित की गई यह यूनिवर्सिटी भारत को हर साल लाखों इंजीनियर दे रही है। 
 
साथ ही यहां शिक्षा के नए शोध भी मिल रहे है। बेहतर शिक्षा प्रबंधन के कारण आज भी स्ववित्त पोषित बिट्स का नाम दुनिया में प्रसिद्ध है। बिट्स पिलानी में बीई, एमई, फार्मेंसी, पीएचडी, बीटेक, एमटेक और एमबीए समेत अन्य कोर्स करवाए जा रहे हैं। यहां पर एडमिशन लेने के लिए हर साल ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाती है।

5379487