rajasthanone Logo
Rajasthan Board Exam Copy Re-checking: राजस्थान शिक्षा मंत्री मदन दिलवार ने कहा है कि अब बोर्ड परीक्षाओं में कम नंबर आने पर कॉपी की री-टोटलिंग के साथ री-चैकिंग का नवाचार भी किया जा रहा है।

Rajasthan Board Exam Copy Re-checking: राजस्थान शिक्षा मंत्री मदन दिलवार की ओर से बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। मंत्री का कहना है कि अब बोर्ड परीक्षाओं में कम नंबर आने पर कॉपी की री-टोटलिंग के साथ री-चैकिंग का नवाचार भी किया जा रहा है। उन्होंने आगे बाताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के पेपर भी खंडवार अब विभिन्न विशेषज्ञों से तैयार करवाएं जाएंगे। इससे पेपरआउट व नकल माफिया पर अंकुश लगाया जा सकेगा। 

बता दें कि मंगलवार को विधान सभा में मदन दिलावर शिक्षा विभाग की अनुदान मांगों पर हुई बहस का उत्तर दे रहे थे। चर्चा होने के बाद सदन ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग की 218 अरब 82 करोड़ 20 लाख 69 हजार रूपये और माध्यमिक शिक्षा विभाग की 288 अरब 30 करोड़ 94 लाख 49 हजार रूपये की अनुदान मांगों को ध्वनिमत से पारित कर दिया। 

ये भी पढ़ें:- RTE Admission 2025: RTE के तहत होने वाले एडम‍िशन को लेकर आया नया अपडेट, जानें कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पढाई जाएंगी मातृभाषा और स्थानीय भाषा 
विधान सभा में शिक्षा मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंर्तगत प्रारंभिक शिक्षा में मातृभाषा या स्थानीय भाषा में शिक्षा प्रदान कराई जाएंगी। इसके लिए शब्दकोश भी तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि हम इस नीति के मुताबिक पुस्तकें तैयार कर रहे है। गौरतलब है कि राइजिंग राजस्थान में 14 हजार 500 करोड़ रूपए के 250 से अधिक एमओयू किए गए थे, जिन्हें अब धरातल पर लाने की कवायत की जा रही है। इससे राज्य की शिक्षा स्तर पर सुधार किया जा सकेगा। 

दिव्यांगजन इच्छित स्थानों पर होगें कार्यरत 
शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग के दिव्यांग कार्मिकों के लिए भी अच्छी खबर है। विभाग में 100 प्रतिशत दृष्टिबाधित व मूकबधिर अधिकांश कार्मिकों को अब उनके इच्छित स्थानों पर पदस्थापित किया जाएगा। बाकी कार्मिकों को भी शीघ्र लगा दिया जाएगा। विशेषज्ञों की सलाह से विभाग द्वारा स्थानांतरण नीति बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद ही नीति लाई जाएगी। बलिका शिक्षा को प्रोत्साहन के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना की शुरूआत की जाएगी। जिसके तहत बेटी के जन्म पर एक लाख रूपए का संकल्प पत्र दिया जाएगा। साथ ही राजस्थान सरकार की ओर से सभी संभागों पर बालिका सैनिक स्कूल खोले जाएंगे।

5379487