Rajasthan Board Exam New Time Table : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आगामी 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तिथि में संशोधन किया है। परीक्षा के टाइम टेबल को बदलने से परीक्षार्थियों में गुस्सा दिख रहा है। 1 अप्रैल को 10वीं की संस्कृत और अन्य भाषाओं का एग्जाम था और 12वीं का कंप्यूटर का एग्जाम था। जिसमें अब बदलाव किया गया है और परीक्षा की नई तिथियों का भी ऐलान कर दिया गया है।
अब कब होगी परीक्षा
कैलाश चंद्र शर्मा (बोर्ड सचिव) ने बताया कि 1 अप्रैल को होने वाली परीक्षा (भाषा संस्कृत/उर्दू/गुजराती/पंजाबी/सिंधी) और द्वितीय संस्कृत की परीक्षा अब 4 अप्रैल को होने वाली है। इसके साथ ही 12वीं की उच्च माध्यमिक और उच्च माध्यमिक व्यावसायिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय की समय सारणी के अनुसार 4 अप्रैल को होने वाली इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज/कंप्यूटर विज्ञान की परीक्षा अब 7 अप्रैल को होगी। परीक्षा की तिथियों में बदलाव होने से परीक्षार्थियों को पढ़ने का थोड़ा समय ओर मिल गया है।
क्यों हुआ बदलाव?
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अनुसार 31 मार्च को ईद होने से अवकाश रहेगा और क्योंकि 1 अप्रैल को 10वीं की संस्कृति और अन्य भाषाओं को परीक्षा होनी थी। इसलिए अगर 31 मार्च को ईद का चंद नहीं दिखाई देता है तो ईद 1 अप्रैल को होगी। जिसके कारण यह बदलाव हुआ। इसके अलावा 4 अप्रैल को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की भी परीक्षा है और 4 अप्रैल को ही 12वो कक्षा का कंप्यूटर का एग्जाम था। इसलिए इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षा की तिथि में बदलाव किए गए हैं।
राजस्थान बोर्ड :- टाइम टेबल में संशोधन
— Board of Secondary Education Rajasthan Ajmer (@Rajasthanboard) February 4, 2025
पहले 1अप्रैल :- भाषा-संस्कृत/उर्दू / गुजराती/सिन्धी/पंजाबी, संस्कृतम् अब 4 अप्रैल को
पहले 4अप्रैल :- कम्प्यूटर विज्ञान/इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस अब 7 अप्रैल को ll @Rajasthanboard #12ThClassboard ll #10Thclassboard ll #BoardExam
नया टाइम टेबल कैसे डाउनलोड करें
1. नया टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। (https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/)
2. वेबसाइट के दाहिने तरफ Time table - 2025 (Revised) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. अब आपके सामने नया टाइम टेबल खुल जाएगा।
4. नया टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए सबसे ऊपर दाहिने तरफ 3 बिंदु पर क्लिक करके डाउनलोड के ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
इस प्रकार आप राजस्थान की बोर्ड की परीक्षाओं का नया टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Rajasthan Board Exam Preparation: बोर्ड की परीक्षा के लिए अभी से बनाएं खास रणनीति, जरूर मिलेगी सफलता