Winter Vacation: राजस्थान में बढ़ती शीत लहर को देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा जिलाधिकारियों को स्कूल की छुट्टियां बढ़ाने को कहा है। इसके चलते प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए है।
डींग में 18 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी
कपकपाती ठंड और मौसम विभाग के अर्लट को देखते हुए डीग जिले के स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों की 16 जनवरी से 18 जनवरी तक छुट्टी करने का निर्देश दिया है। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह नियम लागू किया जाएगा। वहीं स्कूल स्टॉफ को समयनुसार स्कूल आना होगा।
बूंदी जिले में भी 18 जनवरी तक स्कूल बंद
बूंदी जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की ओर से भी 1 क्लास से 5वीं तक 18 जनवरी तक छुट्टी करने का आदेश दिया गया है। निर्देश के मुताबिक स्कूल के स्टाफ और शिक्षकों का समय यथावत ही रहेगा। इसकी अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पिंक सिटी में 16 तक स्कूल बंद करने का फैसला
राजधानी जयपुर में बढ़ती ठंड और शीत लहर के चलते कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए स्कूलों को 16 तक स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। वहीं 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए समय में बदलाव कर स्कूल का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया गया है।
प्रतापगढ़ में 18 जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश
प्रतापगढ़ के जिला कलेक्टर डॉ अंजली राजोरिया की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखा जाएगा। यह नियम जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा।
चित्तौड़गढ़ में 17 जनवरी तक बंद रखने की घोषणा
चित्तौड़गढ़ जिले में स्कूलों को 17 जनवरी तक बंद रखने की घोषणा की गई है। जिले के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल के पहली कक्षा से आठवीं कक्षा के छात्रों की ठंड के चलते छुट्टी की गई है।
टोंक में भी 16 जनवरी तक बंद रखे जाएंगे स्कूल
टोंक कलेक्टर सोम्या झा ने ठंड के चलते जिले के स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय किया है। 1 से 8वीं कक्षा के बच्चों के लिए गुरुवार तक स्कूल बंद रहेंगे और 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए क्लाससें यथावत संचालित की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Government Schools: सरकारी स्कूलों को लेकर शिक्षा सचिव का आदेश, नया सत्र शुरू होने पर करना होगा यह काम