rajasthanone Logo
Holiday Announcement: राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा शिविरा पंचांग में संशोधन किया गया है। इसके मुताबिक अब इससे राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 11 अप्रैल को छुट्टी रहेगी।

Holiday Announcement: राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से नया फरमान जारी किया गया है। जिसके अनुसार शिविरा पंचांग में बदलाव किया जा रहा है। इससे राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 11 अप्रैल को छुट्टी रहेगी। यह अवकाश ज्योतिबा फुले जयंती के उपलक्ष्य में रहेगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी किया है। 
 
शिविरा पंचांग में किया गया संशोधन
बता दें कि शिविरा पंचांग 2024-25 में पहले इस छुट्टी को शामिल नहीं किया गया था, लेकिन इसमें संशोधन कर ज्योतिबा फुले जयंती पर भी छुट्टी को शामिल किया गया है। शिक्षा विभाग के इस फैसले से विद्यार्थियों व शिक्षकों को अवकाश का लाभ मिलेगा। 
 
कौन थे ज्योतिबा फुले?

ज्योतिबा फुले एक समाज सुधारक, लेखक और विचारक थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन नारी शिक्षा और दलिस उत्थान को समर्पित कर दिया था। स्त्री शिक्षा को बढ़ाने के लिए उन्होंने अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले के साथ मिलकर देश का पहला महिला विद्यालय बनवाया था। उनके इस योगदान को सम्मान देने के लिए राजस्थान के स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है। 

ये भी पढ़ें:- राजस्थान शिक्षा सेवा में बड़ा बदलाव…सरकारी स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया में संशोधन, जानें नए नियम
 
लगातार 5 दिन रहेगी स्कूलों की छुट्टी 
11 अप्रैल को अवकाश की घोषणा के बाद अब प्रदेश के स्कूलों में लगातार पांच दिन छुट्टी रहेगी। 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जयंती, 12 अप्रैल व 13 अप्रैल को शनिवार और रविवार के चलते अवकाश रहेगा। साथ ही 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती होने से लगातार पांच दिनों की छुट्टी रहेगी। 
 
अप्रैल में 13 दिन बंद रहेंगे स्कूल और सरकारी दफ्तर 
अप्रैल का माह सरकारी कर्मचारियों और स्कूल के बच्चों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। इस पूरे महीने कुल 13 दिन की छुट्टियां मिलेगी। इस दौरान सरकारी कार्यालय बंद रखे जाएगें। ऐसे में आमजन को सलाह दी जाती है कि पहले से अपना काम निपटा लें, जिससे आगे कोई परेशानी न हो।

5379487