rajasthanone Logo
Rajasthan Government Teacher: राजस्थान के शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी शिक्षकों का समायोजन करने के आदेश जारी किया है। समायोजन होने के बाद राजस्थान सरकार जल्द ही शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया शुरू कर देगी।

Rajasthan Government Teacher: राजस्थान के शिक्षा विभाग ने बड़ी कवायद शुरू करते हुए 4 दिसंबर तक सभी सरकारी शिक्षकों का समायोजन करने के आदेश जारी किया है। इस श्रेणी में बाड़मेर और बालोतरा जिले के लगभग चार हजार शिक्षक शामिल हैं। इनमें से एक हजार शिक्षकों को प्रारंभिक शिक्षा में भेजा जाएगा।

इससे विभाग को पदरिक्तता को लेकर हो रही परेशानी से आराम मिलेगा। माना जा रहा है कि समायोजन होने के बाद राजस्थान सरकार जल्द ही शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया शुरू कर देगी। राज्य सरकार को कई विद्यालयों से पदरिक्तता के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभवित होने की खबरें मिली थी। जिसको ध्यान में रखते हुए विभाग ने नई भर्तियों और तबादलों से पहले समायोजन की प्रक्रिया पूरी करने के आदेश जारी किए गए हैं। 

शिक्षकों की लिस्ट हो रही है तैयार 

बता दें कि समायोजन से पहले तृतीय श्रेणी लेवल 1 और लेवल 2, द्वितीय श्रेणी शिक्षक, विशेष, व्याख्याता और उप प्राचार्य के कई पदों की लिस्ट तैयार की जा रही है। इसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के विद्यालयों को क्रमोन्नत किया गया है। इसकी भी सूची बनाई जा रही है।

यदि प्रारंभिक शिक्षा का पद किसी स्कूल में है तो शिक्षक का तबादला नहीं किया जाएगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो शिक्षक उसी स्कूल में काम करता रहेगा। इसके लिए करीब 4 हजार शिक्षकों की लिस्ट तैयार की गई है, जिसमें 1000 शिक्षकों को अन्यत्र भेजा जा सकता है। 

बता दें कि राजस्थान के महात्मा गांधी विद्यालयों में कई जगह एक पद के लिए कई शिक्षक नियुक्त है। ऐसे शिक्षकों में से एक का समायोजन किया जाएगा। समायोजन से यह दुविधा खत्म होगी और पदरिक्तता से भी राहत मिलेगी। जांच करने के बाद ऐसे कई विद्यालयों के नाम सामने आए हैं, जहां नामांकन कम है, लेकिन एक ही पद पर कई शिक्षक है। विद्यालयों से अतिरिक्त शिक्षको को हटाकर अन्य जरूरत स्कूलों में भेजा जाएगा।

5379487