rajasthanone Logo
Education Department Rajasthan: राजस्थान में 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम है। इसके साथ ही इसी दिन शिक्षा विभाग के दो और कार्यक्रम हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग के ऊपर एक ही दिन में तीन कार्यक्रम को आयोजित करने की बड़ी जिम्मेदारी है।

Education Department Rajasthan: 10 फरवरी का दिन राजस्थान के शिक्षा विभाग के लिए बहुत हीं व्यस्तता भरा दिन रहेगा। क्योंकि इस दिन प्रधानमंत्री का विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम होगा और साथ ही इसी दिन करियर मेला का भी आयोजन किया जाएगा। ऐसे में एक ही दिन में तीन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करवाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी वाला काम है। शिक्षा विभाग के अधिकारी जोरों शोरों से इन तीनों कार्यक्रम का प्रबंधन देख रहे हैं।

कौन-कौन से आयोजन होंगे

दरअसल 10 फरवरी को राजस्थान के विद्यालयों में करियर मेला का आयोजन करवाया जाएगा। जिसे स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा 10 और 11 फरवरी को स्कूलों में साइबर सुरक्षा संबंधित मुद्दे पर ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पर चर्चा संवाद कार्यक्रम भी इसी दिन शेड्यूल्ड है। यही वजह है कि शिक्षा विभाग की नींद अभी उड़ी हुई है।

शिक्षक भी परेशान

तीन-तीन कार्यक्रमों के एक ही दिन आयोजन होने के कारण विद्यालयों के शिक्षक भी परेशान हैं।उनके ऊपर भी भारी जिम्मेदारी आ गई है कि एक ही दिन में तीन कार्यक्रम सफल बनाने हैं। पीएम मोदी के संवाद में शिक्षकों के साथ-साथ 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को ऑनलाइन जुड़ना है। इसके साथ ही करियर मेला की जिम्मेदारी भी महत्वपूर्ण है और साइबर सिक्योरिटी के ऊपर ऑनलाइन प्रशिक्षण भी उतना ही जरूरी है। 

क्या बोले शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष

राजस्थान के विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल का कहना है कि शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारियों और संगठनों में आपस में समन्वय का अभाव है। तिथियां को निर्धारित करते समय अधिकारियों को देखना चाहिए था कि उसे तिथि को कोई और आयोजन तो शेड्यूल नहीं है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज मे राजस्थान ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक: देवस्थान विभाग पर सीएम भजनलाल ने लिए अहम फैसले, क्या है ये फैसले जाने पूरी खबर

5379487