rajasthanone Logo
Rajasthan Government Schools: पीएमयू के तहत आयोजित हुई बैठक में राजस्थान के सरकारी स्कूलों को लेकर चर्चा की गई। इसमें शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने सभी स्कूलों को 1 अप्रेल से प्रवेशोत्सव की शुरूआत करने के आदेश जारी किए हैं।

Rajasthan Government Schools: राजस्थान के सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए पीएमयू के तहत शिक्षा संकुल में विभिन्न शिक्षा योजनाओं और नवाचारों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक का उद्देश्य स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई की ओर प्रोत्साहित करना है। इसमें कई बड़े आला अधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने राज्य में शिक्षा को अपने विचार साझा किए। 

इसी बीच शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल द्वारा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को नया सत्र शुरू यानि 1 अप्रेल से प्रवेशोत्सव की शुरुआत करनी होगी। प्रवेशोत्सव का मुख्य उद्देश्य नए छात्रों का स्कूल में स्वागत करना होगा। साथ ही इससे विद्यालयों में छात्रों की संख्या में भी इजाफा होगा।  

स्वास्थ्य विभाग को दिए गए यह निर्देश 

शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने राजस्थान स्वास्थ्य विभाग को प्रखर अभियान के अंर्तगत आधारभूत साक्षरता और संयात्मकता (एफएलएन) पर खास ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने शाला संबलन ऐप को लेकर भी चर्चा की है। उन्होंने विभाग को नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण को अपडेट करने को कहा है। इस पहल से बच्चों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा सकेंगी। 

ड्रॉपआउट रेट कम करने पर किया जाएगा काम

शिक्षा सचिव ने प्रदेश के सभी स्कूलों में मेधावी छात्रों और ड्रॉपआउट छात्रों के विशेष योजनाएं तैयार करने को कहा है। इन योजनाओं से बच्चों को पढ़ाई की ओर प्रोत्साहित करना व ड्रॉपआउट रेट को कम करना होगा। 

शिक्षा विभाग के कई आला अधिकारी बैठक में थे मौजूद

पीएमयू के तहत शिक्षा संकुल में आयोजित बैठक में शिक्षा सचिव समेत राज्य परियोजना निदेशक और आयुक्त अविचल चतुर्वेदी भी इस चर्चा में मौजूद रहे। इनके साथ निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी ने भी बैठक में हिस्सा लिया और अपने विचार साझा किए। राज्य परियोजना निदेशक डा. रौनक बैरागी व सचिव राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल मूलचंद वर्मा के साथ अन्य अधिकारियों ने भी बैठक में अपनी भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें:- फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी लेने वालों की खैर नहीं: शिक्षा विभाग में बड़ा उलटफेर, राजस्थान में 400 से ज्यादा शिक्षकों की होगी एक साथ छंटनी

5379487