rajasthanone Logo
Kota Students: राजस्थान सरकार द्वारा कोटा में पढ़ रहे छात्रों के लिए कई प्रकार की छूट देने का फैसला किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से ‘केयरिंग कोटा’ नामक नए मॉडल की शुरुआत की गई है। इसमें बच्चों को किराए से लेकर अस्पतालों तक कई प्रकार की रियायत दी जाएंगी।

Kota Students: राजस्थान सरकार की ओर से अब कोटा शहर में कोचिंग कर रहे बच्चों की सहूलियत को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। इस इंडस्ट्री से जुड़े लगभग 6000 करोड़ लोग बच्चों को रियायत देकर ‘केयरिंग कोटा’ की नई टैगलाइन का प्रचार कर रहे है। पढ़ाई के साथ-साथ अब छात्र-छात्राओं की बेहतर केयरिंग पर ध्यान दिया जाएगा। ‘कामयाब कोटा’ के बाद जिला प्रशासन की ओर से इस नए मॉडल की शुरुआत की गई है। 
 
इन जगहों पर लगाई जा रही है केयर्स हेल्प डेस्क
हॉस्टल-पीजी स्टाफ के बाद अब कोटा के ऑटो चालकों को गेटकीपर और बिहेवियर ट्रेनिंग दी जा रही है। छात्राओं को भी महिला ऑटो चालकों की सेवा लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। फिलहाल शहर में 20 से अधिक महिला ऑटो चालक है। इसके अलावा ऑटो एंबुलेंस के जरिए भी खास सेवाएं और रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर कोटा केयर्स हेल्प डेस्क स्थापित की जा रही है। 
 
कॉस्ट ऑफ लिविंग होगी सस्ती 
इसके साथ ही कोटा के विभिन्न हॉस्टलों में मैनुअल नाइट अटेंडेंस अनिवार्य होगी। कैमरों की मदद से बच्चों पर नजर रखी जाएंगी। मेडिकल इमरजेंसी के लिए हॉस्टल व पीजी में रिक्रिएशनल एरिया बनाया जाएगा। वहीं कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए कॉस्ट ऑफ लिविंग को भी सस्ता करने की कवायत की जाएंगी। 

ये भी पढ़ें:- EO-RO Answer Key: EO-RO परीक्षा की जारी हुई मॉडल आंसर-की, जानें कब तक और कैसे दर्ज करें आपत्ति
 
एजुकेशन टूरिज्म को मिलेगी नई उड़ान
पहली बार कोटा आने वाले व्यक्ति की सबसे पहले ऑटो चालक से मुलाकात होती है। ऐसे में यदि ऑटो चालक का व्यवहार अच्छा होता तो वो सही दाम लेता है और अच्छी सेवा देता है। इससे कोटा पढ़ने आने वाले बच्चों और पेरेंट्स को अच्छा माहौल मिलेगा, साथ ही इससे एजुकेशन टूरिज्म को भी नई उड़ान मिलेगी। 
 
स्टूडेंट्स को मिलेगी छूट 

सरकार की ओर से कोटा में कोचिंग कर रहे बच्चों के लिए कई प्रकार की छूट का ऐलान किया  गया है। 
 
1. हॉस्टल संचालक नहीं ले सकेंगे सिक्योरिटी, कॉशन मनी या फिर दो महीने का एडवांस।
2. वन टाइम पास के आधार पर कोटा के रिवर फ्रंट और ऑक्सीजोन में बच्चों को मिलेगी एंट्री।
3. कोचिंग संस्थानों को केडीए में जमा करानी होगी निर्धारित राशि। 
4. ऑटो रिक्शा यूनियन ने स्टूडेंट्स के लिए तय किया 20 रुपए प्रति किलोमीटर की अधिकतम किराया दर।
5. साथ ही परीक्षा के समय और लगेज का अतिरिक्त किराए में मिलेगी छूट। वेटिंग चार्जेज 50 रुपए प्रति घंटा के आधार पर लिया जाएगा। 
6. आईएमए से जुड़े अस्पतालों में बच्चों को मिलेगी छूट।

5379487