rajasthanone Logo
Rajasthan Govt Jobs: राजस्थान सरकार द्वारा युवाओं के लिए 72000 से ज्यादा सरकारी भर्तियों के लिए 12 नोटिफिकेशन जारी किए हैं।

Rajasthan Govt Jobs: भजनलाल सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए नए साल का तौहफा देते हुए 72000 से ज्यादा सरकारी भर्तियों के लिए 12 नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इससे राजस्थान में सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को रोजगार के मौके मिलेगे। 

1. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

सराकार की ओर से जारी नोटिफेशन में सबसे अधिक भर्तियां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की है। साथ ही ड्राइवर, पशुधन सहायक, वरिष्ठ अध्यापक, जेल प्रहरी, कंडक्टर के विभिन्न पदों के लिए भी राजस्थान लोक सेवा आयोग व कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन जारी किए जा चुके हैं। 

2. पशुधन सहायक वेकैंसी 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड यानि आरएसएमएसएसबी द्वारा जारी 2041 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 12वीं पास कैंडिडेट इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की तारीख 31 जनवरी 2025 तय की गई है। आवेदन फॉर्म 1 मार्च 2025 तक भरे जाएंगे। 

3. सरकारी ड्राइवर भर्ती

यदि आप सरकारी ड्राइवर बनने के लिए इच्छुक है, तो आपके लिए राजस्थान सरकार की ओर से कुल 2756 वाहन चालक की भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 फरवरी 2025 से शुरू की जाएंगी और 28 मार्च तक आवेदन स्वीकार्य किए जाएंगे। 

4. ग्रुप-डी 4th ग्रेड कर्मचारी भर्ती 

ग्रुप-डी 4th ग्रेड कर्मचारी भर्ती के लिए भी सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 52453 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएंगी। आवेदन की तिथि 21 मार्च है और 19 अप्रैल तक आवेदन किए जाएंगे। 

5. राजस्थान जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट 

राजस्थान युवाओं के लिए जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट की कुल 2600 पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके लिए युवा 8 जनवरी 2025 से आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तिथि 6 फरवरी 2025 है।

6. राजस्थान एनएचएम भर्ती 

राजस्थान एनएचएम भर्ती की परिक्षा कुल 8256 पदों के लिए आयोजित कराई जाएंगी। इसके लिए युवा 18 फरवरी 2025 से आवेदन कर सकेंगे साथ ही इसकी आखिरी तिथि 19 मार्च 2025 है।

ये भी पढ़ें:- Cm Bhajan Lal : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के पास सिफारिशी लेटर लेकर गए थे सीएम भजनलाल, ताऊ ने लिख दी उल्टी बात

5379487