RPSC RAS 2024 Admit Card: 2 फरवरी को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के द्वारा आयोजित होने जा रही राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS) प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड आज यानि 30 जनवरी को जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि यह परीक्षा 2 फरवरी को दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक राज्य के विभिन्न 127 परीक्षा केंद्र पर आयोजित कराई जाएंगी। इस संबंध में बुधवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों और केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक व उपसमन्वयक दलों के साथ बैठक की।
2 फरवरी को आयोजित होनी है परीक्षा
परीक्षा को सफल निष्पक्ष और सुचितापूर्ण आयोजित करने के लिए डीएम लोक बन्धु की अध्यक्षता में प्रशिक्षण बैठक की गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर और नोडल अधिकारी परीक्षा मती वन्दना खोरवाल ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा को 2 फरवरी को एक पारी (दोपहर 12 से दोपहर 3 बजे) में आयोजित किया जाएगा।
सीएम भजनलाल ने सभी जिला कलेक्टर को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से राज्य के सभी जिला कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके है। साथ ही सीएम ने वीसी के जरिए सभी सभी जिला कलेक्टर्स से परीक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की।
बनाए जाएंगे नियन्त्राण कक्ष
जिला कलेक्टर ने जानकारी दी कि परीक्षा को आयोजित करा रहे सभी विभागों ने नियन्त्राण कक्ष बनाएं गए है। ये सभी नियन्त्राण कक्ष जिला स्तरीय नियन्त्राण कक्ष 0145-2422517 से परीक्षा के दौरान संपर्क में रहेंगे। परीक्षा आयोजन में अगर किसी भी प्रकार की शंका नजर आती है तो विभाग को सीधे नियंत्रण कक्ष से सम्पर्क करना होगा। नोडल अधिकारी परीक्षा केंद्र पर हर समय मौजूद रहेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित प्रोटोकॉल, प्रक्रिया और निर्देशिका का पालन करना अनिर्वाय होगा।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी: 13,398 खाली पदों के लिए निकली भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन