Government school: राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा पहली से बारहवीं तक के 32 लाख 61625 छात्रों के बैंक अकाउंट में 260.93 करोड़ रुपए जमा कर दिए गए है। बता दें कि बच्चों को यह राशि सरकार ने यूनिफार्म सिलाई और बैग के लिए दी है।
सरकार द्वारा पहली से कक्षा आठवीं तक के छात्र-छात्राओं व कक्षा नवीं से बारहवीं तक की छात्राओं के खाते में 800-800 रुपए भेजे गए है। सोमवार को वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले यह राशि बच्चों के खाते में पहुंचा दी गई है।
सीएम ने की थी घोषणा
गौरतलब है कि सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा पहले ही राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में स्कूल यूनिफॉर्म के लिए पैसे देने की घोषणा की गई थी। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के परियोजना आयुक्त अनुपमा जोरवाल की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया था।
ये भी पढ़ें:- Composite School Grant: सरकारी स्कूलों को दिए गए हैं 310 लाख रुपए, एक दिन में नहीं खर्चे तो सरकार लेगी वापस
बता दें कि राज्य की कक्षा पहली से आठवीं तक के 19 लाख 92500 विद्यार्थियों और कक्षा 9वीं से 12वीं तक 12 लाख 69 हजार 125 छात्राओं को इसमें शामिल किया गया है। कुल मिलाकर 32 लाख 61625 विद्यार्थियों के खाते में 800 रुपए ट्रांसफर किए गए है। वहीं कक्षा पहली से आठवीं तक 159.40 करोड़ की राशि जमा की गई है। साथ ही कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं के खाते में 101.53 करोड़ रुपए भेजे गए है।
भीलवाड़ा जिले के 54 हजार 110 विद्यार्थियों को मिले पैसे
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा रामेश्वर जीनगर ने जानकारी दी कि भीलवाड़ा जिले में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कुल 54 हजार 110 छात्राओं 4 करोड़ 32 लाख 88 हजार रुपए बैंक खातों में भेजे गए है। वहीं कक्षा पहली से लेकर आठवीं के कुल 2 लाख 38 हजार 940 बच्चों को 8 करोड़ 4 लाख 39 हजार रुपए की राशि दी गई है।