Rajasthan Government School: राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से फ्री में स्कूल की यूनिफॉर्म दी जाएगी। इस संबंध में राजस्थान शिक्षा विभाग में आदेश जारी किए है। इसके लिए सरकार की ओर से हर बच्चें के अभिभावकों के खाते में सीधे ट्रांसफर किए जाएगे। जानकारी के लिए बता दें कि हर वर्ष विभाग की ओर से कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों को शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले निशुल्क यूनिफॉर्म दी जाती थी। लेकिन इस बार विभाग की ओर से ड्रेस के बदले पैसे खातों में भेजे जाएंगे।
यूनिफॉर्म के बदले मिलेंगे पैसे
अब तक राज्य के हर सरकारी स्कूल के बच्चे को विभग की ओर से यूनिफॉर्म दी जाती थी, लेकिन इस बार सरकार ने पैसे देने का फैसला किया है। इससे बच्चे अपने आप अपनी स्कूल की यूनिफॉर्म खरीद सकेंगे। इसको लेकर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक द्वारा सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए जा चुके है। साथ ही बच्चों के अभिभावकों के खाते में राशि सीधे भेजी जाएगी।
इस साल नहीं दी गई यूनिफॉर्म
हर वर्ष शिक्षा विभाग द्वारा नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत में ही सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की यूनिफॉर्म दे दी जाती थी, लेकिन इस बार बच्चों को आधा सत्र खत्म होने पर भी ड्रेस नहीं दी गई। ऐसे में अब सरकार की ओर से बच्चों की यूनिफॉर्म के बदले खाते में पैसे भेजने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले से स्टूडेंट अपनी पंसद की दुकान और अपने नाप की यूनिफॉर्म ले सकेंगे।
कितने पैसे भेजे जाएंगे?
आपको बता दें कि सरकार के इस निर्णय से लगभग राज्य के 70 लाख बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। एक से आठवीं तक के छात्रों की यूनिफॉर्म के बजाय 800 रूपए खाते में ट्रासंफर किए जाएंगे। साथ ही 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए भी एक हजार रुपए की सहायता राशि भेजी जाएगी।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Government Schools: सरकारी स्कूलों को लेकर शिक्षा सचिव का आदेश, नया सत्र शुरू होने पर करना होगा यह काम