rajasthanone Logo
Madan Dilawar: राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जल्द राज्य के 50 हजार शिक्षकों का प्रमोशन किया जाएगा।

Madan Dilawar: रविवार को नागौर के दौरे पर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सरकारी शिक्षकों के लिए बड़ी घोषणा का ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते समय बताया कि पिछली सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान सरकारी शिक्षकों की पदोन्नति नहीं की। लेकिन भजनलाल सरकार की ओर से इस साल प्रदेश के लगभग 50 हजार सरकारी शिक्षकों का प्रमोशन किया जाएगा। साथ ही नई शिक्षक भर्ती भी निकाली जाएगी।   

छात्रों के लिए भी किया बड़ा ऐलान
शिक्षा मंत्री दिलावर ने बताया कि यदि किसी बच्चे के बोर्ड परीक्षाओं में कम नंबर आते है तो अब से उत्तर पुस्तिकाओं की रीटोटलिंग के साथ री-चेकिंग की सुविधा दी जाएगी। इससे छात्रों को किसी प्रकार की कोई शंका नहीं होगी। री-चेकिंग की व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि अब से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रश्न पत्र 3-4 खंडों में विभाजित किए जाएंगे, साथ ही इनके लिए विभिन्न विशेषज्ञों भी तैनात किए जाएंगें। नई व्यवस्था के अनुसार पेपर लीक और नकल माफिया पर भी लगाम लगाया जाएगा ताकि परीक्षा प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष हो सकें।  

ये भी पढ़ें:-  Rajasthan Government: बैल पालक किसानों की बल्ले-बल्ले, सालाना मिलेगें 30 हजार रुपए..जानें क्या है नई योजना
 
कब नंबर आने पर छात्र नहीं शिक्षक होंगे फेल- दिलावर
इस दौरान उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में आधे से कम नंबर आने पर छात्र तो पास हो जाएंगे लेकिन शिक्षक फेल हो जाएंगे। ऐसे में मेरे पास शिक्षकों के लिए एक अच्छी योजना है, जिसमें गंगानगर के शिक्षक को बांसवाड़ा भेज दिया जाएगा और बांसवाड़ा के शिक्षक को गंगानगर भेज दिया जाएगा। इस व्यवस्था से सरकारी शिक्षक अच्छी पढ़ाई करवाने लग जाएंगे। हालांकि मंत्री ने कहा कि इस चीज की नौबत नहीं आएगी, क्योंकि अब स्कूलों में अच्छी पढ़ाई करवा रहे है। 

उन्होंने राज्य में नए शिक्षा सत्र में बदलाव करने की बात भी कही। साथ उन्होंने कहा कि शिक्षकों के प्रमोशन के बाद जल्द खाली पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जाएंगी। बच्चों की पढ़ाई पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा व परीक्षा परिणामों में भी पॉजिटिव प्रभाव देखने को मिलेगा।

5379487