Rajasthan Govt Jobs: प्रदेश के युवाओं के लिए राजस्थान सरकार द्वारा आने वाले साल 2025 में चार लाख से अधिक सरकारी पदों की भर्ती परीक्षा आयोजित करने का ऐलान किया गया है। इसमें विभाग के सभी खाली पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जाएंगी। सीएम भजन लाल की सरकार का एक वर्ष पूरा होने वाला है ऐसे में सरकार राज्य के युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रही है। इस उपलक्ष में नई भर्तियों का भी ऐलान किया गया है।
शिक्षा विभाग के इन पदों पर होगी भर्तियां
आने वाले साल में राज्य शिक्षा विभाग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक, संस्कृत शिक्षा, तृतीय श्रेणी शिक्षक समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए जल्द नोटिस जारी किया जाएंगा। जानकारी के मुताबिक जनवरी के अंत तक संस्कृत शिक्षा विभाग में शिक्षकों के साथ साथ सहायक की भी करीब तीन हजार से ज्यादा भर्ती निकलने वाली है।
सीईटी के तहत होगी 10 से ज्यादा विभागों में भर्ती
कई भर्तियां सीईटी के जरिए पूरी की जाएंगी तो वहीं कई भर्ती बिना सीईटी के अंतर्गत कराई जाएंगी। बता दें कि सीईटी के जरिए दस से अधिक विभागों में खाली पदों की भर्ती कराई जाएंगी। इसमें पटवारी, लिपिक स्टेनोग्राफर, महिला पर्यवेक्षक आदि तमाम भर्तियां निकालने वाली है। सीईटी के तहत होने वाली कई भर्तियों के लिए परीक्षा कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है।
कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी हुआ एग्जाम कैलेंडर
आगामी भर्तियों को देखते हुए कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से एग्जाम कैलेंडर जारी किया जा चुका है। कैलेंडर में कौन सी परीक्षा कब आयोजित की जाएगी इसके बारें में जानकारी दी गई है। इससे अभ्यर्थियों परीक्षा के लिए तैयारी करने के लिए काफी समय मिल पाएगा। आने वाले दिनों में कई अन्य विभागों से भी परीक्षा से संबंधित नोटिस देखने को मिल सकते है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह सुनेहरा मौका है।