Rajasthan News: राजस्थान के सरकारी शिक्षकों को खुशखबरी देते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा ऐलान किया है, दरअसल गुरुवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के तृतीय सत्र में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री राजस्थान के तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के तबादले और प्रमोशन को लेकर बड़ा ऐलान किया।
शिक्षकों की मांगों का किया जाएगा समाधान
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी शिक्षकों की कई मांगें हैं, जिनके समाधान को लेकर सरकार विचार कर रही है। साथ ही थर्ड ग्रेड के सरकारी शिक्षकों के प्रमोशन भी जल्द किए जाएंगे, वहीं काफी लंबे समय से एक ही जगह पर कार्य कर रहे अधिकारियों और शिक्षकों के तबादले भी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- PTET 2025: शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए बड़ी खबर, प्रवेश परीक्षा की अंतिम तारीख में हुआ बदलाव
बैठक में आयोजित हुए तीन सत्र
प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा ने कहा कि इस बैठक में तीन सत्र आयोजित किए गए, पहले सत्र में संगठनात्मक गतिविधियों और कार्यक्रमों की चर्चा विस्तार से की गई। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक निंबाराम ने जानकारी दी कि हर कार्यकर्ता को अपना मूल्यांकन करना चाहिए। साथ ही संगठन द्वारा पर्यावरण संरक्षण, समरसता, स्वदेशी, पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, मातृशक्ति द्वारा किए गए कार्यक्रम के साथ राज्य की शिक्षा की गुणवत्ता पर भी खास ध्यान देना चाहिए।
सीएम के आदेश पर जल्द किए जाएंगे ट्रांसफर
इससे पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सरकारी शिक्षकों के तबादले को लेकर कहा था कि कई सालों से राज्य के थर्ड ग्रेड शिक्षकों का तबादला नहीं हुआ हैं। दरअसल थर्ड ग्रेड के टीचर्स जिस जिले में काम करते है, उस जिले से बाहर उनका ट्रांसफर नहीं किया जाता है, जिसकी वजह से कई सालों से शिक्षकों के तबादले नहीं हुए है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि शिक्षकों की मांग पर सीएम जल्द आदेश जारी करेंगे, जिसके बाद शिक्षकों के ट्रांसफर खोल दिए जाएंगे।