Mamta Gupta UPSC Success Story: ममता गुप्ता एक आईपीएस ऑफिसर हैं, जो कि राजस्थान की रहने वाली हैं। ममता का नाम राजस्थान की 6 सबसे दबंग आईपीएस ऑफियर्स में आता है। उन्होंने अपना आईपीएस का सपना एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करते हुए पूरा किया था। उन्होंने 2012 में यूपीएससी का एग्जाम क्लियर किया था। वह 9 टू 5 जॉब करती थीं और अपने वीक ऑफ के दिन पढ़ाई करती थीं। हाल ही में ममता फिर से इसलिए सुर्खियों में आई, क्योंकि उन्हें गंगापुर सिटी के साथ साथ माधोपुर जिले के एसपी का पदभार मिला।
कौन हैं लेडी सिंघम ममता गुप्ता?
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जॉब छोड़कर तैयारी करने का फैसला लेना उन्हें सही नहीं लगा, क्योंकि सिविल सर्विसेज में सक्सेस रेट बहुत ही कम होता है, इसलिए उन्होंने नौकरी भी की और यूपीएससी की तैयारी भी की। उनका मानना है कि अगर आप पढ़ने के लिए बेताब और जुनून से भरे हुए हैं तो, हालत और परिस्थितिया कोई मायने नहीं रखती।
एक न एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी। ममता गुप्ता मूलरूप से राजस्थान के सीकर जिले से आती हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई से लेकर इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई जयपुर एमएनआईटी से हुई है। एमएनआईटी से उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक में B.Tech किया है। पढ़ाई पूरी करते ही उन्हें नोएडा के एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी मिल गई थी।
मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हुए क्रैक किया एग्जाम
ममता एक बहुत अच्छी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती थी और उनका सैलरी पैकेज भी बहुत अच्छा था। लेकिन उनके मन में कहीं न कहीं आईपीएस बनने की एक इच्छा हमेशा से थी। ममता गुप्ता बैच 2012 की IPS ऑफिसर है। अब तक वह राजस्थान के कई जिलों में एसपी के पद पर रह चुकी हैं।
लेकिन ममता अभी भी ममता सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखती हैं। वह रोज सुबह 5 बजे उठकर पढ़ाई करती थीं और 9 से 5 जॉब करती थीं। ऑफिस से आने के बाद वह पढ़ाई करने बैठ जाती थीं। शनिवार और रविवार को वह अपना पूरा वक्त सिर्फ पढ़ाई को देती थीं।
प्रेरणादायक है आईपीएस ममता गुप्ता की कहानी
ममता गुप्ता की सफलता की कहानी उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है जो मानते हैं कि यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास करने के लिए सिर्फ पढ़ाई और रणनीति की ही जरूरत नहीं होती, बल्कि समर्पण, टाइम मैनेजमेंट और मेहनत भी बहुत जरूरी है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि अगर कोई अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध है और कठिनाइयों का सामना करते हुए अपने सपनों को पूरा करना चाहता है, तो वह निश्चित रूप से सफल हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Education: सरकारी टीचरों के लिए जारी हुआ गाइडलाइन, ट्यूशन पढ़ाने वाले हो जाएं सावधान