Rajasthan Librarian Recruitment: जो युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में नैकारी की तलाश कर रहे हैं। उनके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लाइब्रेरियन भर्ती की अधिसूचना जारी की है जिसके तहत 548 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए विभाग की आधिकारिक बेवसाइट rssb.rajasthan.gov.in में जाना होगा। ध्यान रहें आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2025 रखी गई है।
पदों का विवरण
बताते चलें राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के 500 पद और संस्कृत शिक्षा विभाग के 48 पद रखे गए हैं। गैर अनुसूचित क्षेत्र के 470 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 65 पद रखे गए हैं। इसमें पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड तृतीय पद के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
कितनी है आवेदन शुल्क?
- सामान्य वर्ग या अन्य राज्य के अभ्यर्ती- 600 रुपये
- पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति- 400 रुपये
- नोट- जो लोग वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं उन्हें शुल्क नही् देनी होगी।
आयु सीमा
राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी। वहीं, राजस्थान के आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है।
राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती के लिए योग्यता
राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती के लिए आवेदक को किसी भी विद्यालय से 12वीं. पास होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक के पास लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा या लाइब्रेरी और इनफार्मेशन साइंस में स्नातक डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
लिखित परीक्षा के आधार पर होगा चयन
बता दें राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई 2025 को संभावित रूप से आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा के मेरिट में आने वाले आभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन होगा फिर मेडिकल परीक्षा के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।