rajasthanone Logo
PTET-2025 परीक्षा के माध्यम से चार वर्षीय बीएड एवं इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स हेतु आवेदन करने एवं अन्य सम्बन्धित प्रक्रियाओं पर राजस्थान सरकार के अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है।

Rajasthan PTET 2025 Application Process Postponed: राजस्थान में जो युवा छात्र शिक्षा क्षेत्र में कैरियर बनाने की सोच रहे हैं और 4 वर्षीय बीएड कोर्स करना चाहते हैं। उसके आवेदन करने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही बीए बीएड तथा बीएससी बीएड जैसे 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स भी शामिल हैं। इन कोर्सों में भी फिलहाल आवेदन नहीं कर सकते। यह टेस्ट वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी(VMOU) कोटा के द्वारा आयोजित की जाती है। बता दें राजस्थान में  4 वर्षीय बीएड कोर्स में प्रवेश लेने के लिए Pre-Teacher Education Test (PTET)2025 देना होता है।  

अग्रिम आदेश तक आवेदन करने पर लगी रोक

बता दें राजस्थान प्री-टीचर एजूकेशन टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से आरंभ हो चुकी थी। लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी(VMOU) कोटा की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर इस संबंध में ताजा नोटिस देते हुए आवेदकों से कहा गया है। कि “PTET-2025 परीक्षा के माध्यम से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएबीएड एवं बीएससीबीएड (Four Years Integrated BABed and BScBed Programmes) कार्यक्रम हेतु आवेदन प्राप्त करने एवं अन्य सम्बन्धित प्रक्रियाओं को राज्य सरकार से अग्रिम आदेश प्राप्त होने तक स्थगित रखा गया है।”

Rajasthan PTET 2025: आवेदक की योग्यता शर्तें

4 वर्षीय बीएड कोर्स में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा-

1.दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए- उम्मीदवारों को स्नातक में कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए। राजस्थान के आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों (SC, ST, OBC, MBC, दिव्यांग, विधवा और तलाकशुदा महिलाएं) के लिए न्यूनतम 45% अंक आवश्यक हैं।
2.चार वर्षीय एकीकृत BA B.Ed / B.Sc B.Ed कोर्स के लिए- उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं पास होना चाहिए, जिसमें कम से कम 50% अंक हों। राजस्थान के आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों(केवल राजस्थान के मूल निवासियों) के लिए न्यूनतम 45% अंक आवश्यक हैं।

आयुसीमा- 1 जनवरी 2025 को आवेदक की न्यूनतम आयु 17 वर्ष निर्धारित की गई है। इस परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को किया जाएगा।

Rajasthan PTET 2025: कैसे करें आवेदन

आवेदक राजस्थान सरकार के आदेश आने के पश्चात फिर से नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं

1.सबसे पहले PTET 2025 के आधिकारिक पोर्टल www.ptetvmoukota2025.in पर जाएं।
2.अब नाम, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी समुचित जानकारी का उपयोग करके एक खाता बनाएं।
3.इसके बाद व्यक्तिगत, शैक्षिक और संपर्क का विवरण उचित तरीके से भरें।
4.पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रति अपलोड करें।
5.डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-मित्र सेवाओं के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करें।
6.सभी विवरणों की समीक्षा करें और आवेदन सबमिट करें।
7. भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टि पृष्ठ को सेव और प्रिंट करें।

ये भी पढ़ें- राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल का बड़ा कदम:  30 जून के बाद नहीं चल सकेंगे ईंट भट्टे, जानिए बोर्ड का आदेश

5379487