rajasthanone Logo
Rajasthan Reet 2024: इस बार रीट की परीक्षा देने के लिए 14 लाख से ज्यादा आवेदन हुआ है। अनुमान है कि इस बार परीक्षा 2 दिनों में आयोजित होगी। फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 17 जनवरी से 19 जनवरी तक का ही समय दिया गया है।

Rajasthan Reet 2024 Exam: प्रदेश में होने वाली सबसे बड़ी परीक्षा रीट 2024 (राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स) के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बीत चुकी है। 17 जनवरी से 19 जनवरी तक फॉर्म में करेक्शन किए जाएंगे। अगर आपने फॉर्म भरते वक्त फॉर्म में किसी भी प्रकार की कोई गलती कर दी है तो, आप अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। साथ ही फॉर्म का प्रिंट भी ले सकते है। यह प्रक्रिया 19 जनवरी रात 12 बजे तक चलेगी।

किसी भी प्रकार का संशोधन करने के लिए बोर्ड ने 200 रुपए को फीस निर्धारित की है। 200 रुपए की पेमेंट होने के बाद आपका चालान जमा हो जाएगा। आपको चालान का नंबर, माता का नाम, जन्मतिथि ओर अन्य सामग्री देने का बाद एक ओटीपी वेरिफाई करने पर आपको फॉर्म में करेक्शन करने दिया जाएगा। 

इस बार कितने आवेदक 

इस बार रीट 2024 के लिए आवेदकों की संख्या 14 लाख के पर पहुंच गई है। माना जा रहा है कि इस बार परीक्षा भी 2 दिनों में करवाई जाएगी। परीक्षा की प्रस्तावित तिथि अभी के लिए 26 फरवरी दी गई है। पिछली बार रीट का एग्जाम 33 जिलों में करवाया गया था, लेकिन इस बार परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होने पर 41 जिलों में परीक्षा करवाई जाएगी। बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुट गया है।

बोर्ड का कहना है कि परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होने पर बोर्ड को इस बार ज्यादा ध्यान रखना पड़ रहा है। जिससे कारण उच्च स्तर पर व्यवस्था की जा रही है। लेवल 1 का एग्जाम देने के लिए 3,46,009 तथा लेवल 2 का एग्जाम देने के लिए 9,66,738 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है और दोनों लेवल का एग्जाम देने के लिए 1,14,501 आवेदक ने रजिस्ट्रेशन किया है।

लेवल 1 और लेवल 2 को समझे

जिन्हें कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाना है उनके लिए लेवल 1 का एग्जाम होता है। इन्हें थर्ड ग्रेड के टीचर कहा जाता है। इस परीक्षा को देने के लिए STC (सीनियर टीचिंग सर्टिफिकेट) की आवश्यकता होती है। इसके अलावा लेवल 2 में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाना का मौका मिलता है। इस परीक्षा के लिए बीएड की डिग्री की आवश्यकता/पात्रता होती है। 

पेपर के पैटर्न में क्या बदलाव हुआ

रीट 2024 में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए है। OMR शीट में पहले 4 ऑप्शन होते थे, अब 5 ऑप्शन होंगे। फॉर्म को 5 पार्ट में बांटा गया है। जो जो पार्ट आप भरते जाएंगे वो सेव होता जाएगा। इस बार की परीक्षा में बीएड तथा डीएलएड के प्रथम वर्ष के छात्रों को भी इस परीक्षा में बैठने का मौका दिया गया है। 

लेवल 1 और 2 दोनों को 150-150 अंकों का किया गया है। लेवल 1 की परीक्षा में बाल विकास और शिक्षण विधि के 30 अंक, भाषा 1 और 2 के लिए 30-30 अंक, पर्यावरण के 30 अंक तथा गणित के 30 अंक निर्धारित किए गए है। लेवल 2 की परीक्षा में बाल विकास और शिक्षण विधि के 30 अंक, भाषा 1 और 2 के 30-30 अंक तथा गणित - साइंस या सामाजिक विषय के 60 अंक निर्धारित किए गए है।

यह भी पढ़ें- Reet Exam 2024: रीट परीक्षा को लेकर सरकार ने कसी अपनी कमर, लागू किए ये तीन जरूरी नियम

5379487