REET Exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट परीक्षा करवा रहा है, जिसको लेकर लगातार घोषणाएं भी की जा रही है। जो रीट परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और उनको ये पता होनी चाहिए। राजस्थान में रीट परीक्षा के लिए शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि राजस्थान में इस परीक्षा के लिए 1756 केन्द्र बनाए गए हैं।
जिसमें उन्होंने ये भी बताया की इसके अभ्यार्थियों के परीक्षा समय से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना पड़ेगा। क्योंकि एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र परिसर का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। रीट के अभ्यार्थियों को सुबह 8:00 से 9:00 बजे तक जांच व केंद्र परिसर में पहुंचना पड़ेगा। इसके साथ ही बायोमेट्रिक उपस्थिति तथा फेस रिकगनाइजेशन का उपयोग कर अभ्यार्थियों की जांच करेगें और यदि प्रवेश पत्र पर लगी फोटो से अभ्यार्थियों का मिलान नहीं होती है तो इसकी गहराई से जांच की जाएगी।
रीट परीक्षा की महत्वपूर्ण सूचना
रीट परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी, 2025 को दो पारियों में आयोजित किया जाएगा। इसके अनुसार, पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 19 फरवरी, 2025 को शाम 4 बजे जारी किए जाएंगें। इस परीक्षा में अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 8:00 9:00 बजे तक पहुंचना होगा क्योंकि 9:00 बजे के बाद परीक्षा केंद्र के गेट को बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक व फेस रिकगनाइजेशन करने के बाद ही अभ्यार्थियों को परिसर में प्रवेश मिलेगा।
इसे भी पढ़े:- अब 10वीं के छात्रों को गणित में नहीं होगी परेशानी: टोंक कलेक्टर ने बनाया अनोखा पोर्टल, जानें कैसे होगा मददगार