Rajasthan News: राजस्थान में नया शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही 4055 स्कूलों को प्रिंसिपल भी मिल जाएंगे। पोस्टिंग के साथ ही बड़ी संख्या प्रिंसिपल्स का तबादला हो सकता है। शिक्षा विभाग की तरफ से मेरिट जारी करते हुए शुक्रवार तक रिक्त पदों पर काउंसलिंग करने के लिए रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट के बाद ही काउंसलिंग कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
रिपोर्ट विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में 10 साल की रिपोर्ट रिव्यू
बता दें कि शिक्षा विभाग की तरफ से साल 2012-13 से साल 2021-22 तक के खाली पदों पर पदोन्नति कर दी गई है। इन 10 सालों की रिपोर्ट विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में रिव्यू की गई। इसके अलावा साल 2023-24 की मूल डीपीसी करते हुए 4 हजार 55 प्रिंसिपल का चयन किया जाना निश्चित किया गया। पहले पदोन्नति के बाद इन प्रिंसिपल को उसी स्कूल में पदस्थापित कर दिया गया था। स्कूलों में पढ़ाई पर असर न पड़े, इसको ध्यान में रखते हुए एक दफा ऐसा फैसला लिया गया था। वहीं अब विभागीय नियमों के तहत ऑनलाइन काउंसलिंग कर चयन किया जाएगा।
किया जाएगा ऑनलाइन काउंसलिंग कार्यक्रम
दरअसल, शिक्षा विभाग ने 28 मार्च तक मेरिट पर आपत्ति मांगी थी। इसके बाद ऑनलाइन काउंसलिंग कार्यक्रम किया जाएगा। इसके बाद सभी 4055 प्रिंसिपल को उनकी मर्जी के अनुसार स्कूल में जाने का मौका दिया जाएगा। हर स्कूल में एक प्रिंसिपल होता है, ऐसे में अगर किसी स्कूल में एक से ज्यादा आवेदन आए, तो मेरिट नियमों के तहत पोस्टिंग की जाएगी।
महिलाओं और दिव्यांगों को मिलेगी प्राथमिकता
हर प्रिंसिपल को उनके निर्धारित विकल्प भी देने होंगे। ऐसे में अगर कहीं पर एक से ज्यादा आवेदन आए, तो उन विकल्पों में से चयन किया जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी दिव्यांगों और महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए उनके शहर या आसपास के शहरों में पोस्टिंग दी जाएगी। डीपीसी में कई प्रिंसिपल रिटायर भी हो चुके हैं। उनको काउंसलिंग कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा।
इसे भी पढ़े:- Rajasthan Jails: जेलों से मिलने वाली जान की धमकियों को लेकर सरकार सख्त, सीएम ने लिया यह बड़ा फैसला