Rajasthan University: राजस्थान यूनिवर्सिटी में अब रैगिंग करने वालों के खिलाफ विश्वविद्यालय की ओर से सख्त आदेश जारी किए गए हैं। यूनिवर्सिटी और इससे जुड़े कॉलेज महाराजा, महारानी, कॉमर्स, राजस्थान और विधि कॉलेज में रैगिंग करने वाले छात्रों के खिलाफ सख्त आदेश जारी किया गया है। इसके मुताबिक यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में रैगिंग रोकने के लिए एंटी रैगिंग कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी रैगिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा की अध्यक्षता में इस कमेटी का गठन किया गया है।
ये भी पढ़ें:- Greenfield Expressway: राजस्थान में 14,010 करोड़ की लागत से बनेगा ग्रीन फील्ड हाईवे, जानें कब शुरू होगा निर्माण कार्य
जिला स्तर पर भी किया जाएगा एंटी रैगिंग कमेटी का गठन
यूजीसी की ओर से जारी नई पहल के अंतर्गत कॉलेजों में भी अब जिला स्तर पर एंटी रैगिंग कमेटी का गठन करना होगा, इस कमेटी में अपर जिलाधिकारी सदस्य, सचिव कलेक्टर, उपायुक्त, जिला मजिस्ट्रेट समिति का अध्यक्ष शामिल होगा। साथ ही विवि या कॉलेज के प्रमुख, पुलिस अधीक्षक या फिर जिले के एसएसपी को भी इस कमेटी में शामिल किया जाएगा।
एंटी-रैगिंग कमेटी से की जा सकेगी शिकायत
यदि कॉलेज में किसी छात्र से रैगिंग की जाती है तो उस संस्थान की एंटी रैगिंग कमेटी से वो छात्र शिकायत दर्ज करा सकता है। अगर कॉलेज कार्रवाई करने में विफल होता है, तो छात्र के पास पुलिस अधिकारियों से संपर्क करने का भी अधिकार होगा। रैगिंग करने वाले छात्र-छात्राओं के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की जाएंगी।