rajasthanone Logo
RBSE Admit Card 2025: कक्षा पांचवी के परीक्षा के लिए राजस्थान बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया हैं। वहीं एग्जाम की डेट शीट में भी बदलाव किए गए हैं। सभी पात्र छात्र-छात्राएं एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट शाला दर्पण से डाउनलोड कर सकते हैं। जानिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया।

RBSE Admit Card 2025: राजस्थान के उन छात्रों के लिए खुशखबरी है, जो बोर्ड के एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थें। जी हां अब इन छात्रों का इंतजार खत्म होता है। राजस्थान बोर्ड ने पांचवी कक्षा के छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। वह सभी छात्र जो 7 अप्रैल से शुरू होने वाली आरबीएसई की पांचवी कक्षा के एग्जाम में शामिल होने के लिए पात्र हैं, वह शाला दर्पण की rajshaladarpan.rajasthan.gov.in आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

स्कूल कराती है क्रेडेंशियल प्रोवाइड

हालांकि स्कूल के क्रेडेंशियल से ही छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस समस्या की वजह से छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। क्योंकि स्कूल ही क्रैडेंशियल प्रोवाइड करवाती है। लिहाजा छात्रों को स्कूल में ही एडमिट कार्ड मिलेंगे।

इन विषयों की डेट शीट में हुई है बदलाव

एडमिट कार्ड रिलीज करने के साथ ही शिक्षा विभाग ने एग्जाम के डेट शीट में भी बदलाव किया है बता दें कि जारी डेट शीट के अनुसार पहले गणित विषय की परीक्षा 15 अप्रैल 2025 को होगी। इसके बाद 16 अप्रैल 2025 को पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा होगी। 17 अप्रैल 2025 को संस्कृत/ उर्दू या सिंधी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का समय सुबह 8:00 बजे से 10:30 तक रखा गया है। इसके साथ ही अभ्यर्थी को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए समय से पहले पहुंचे और अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं।

ये भी पढ़ें: रीट परीक्षा की संशोधित आंसर की होगी इस तारीख तक जारी, जानिये कब तक आएगा परिणाम

जानें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

आरबीएसई बोर्ड कक्षा पांचवी के परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, सबसे पहले शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर जाएं। इसके बाद कैंडिडेट कॉर्नर में एडमिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद एडमिट कार्ड का पेज ओपन हो जाएगा। इसके बाद प्रिंसिपल या अध्यापक को स्कूल लॉगिन का यूजर आईडी पासवर्ड डालना होगा। यह प्रक्रिया करने के बाद एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा। इस ओपन एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर इसकी हार्ड कॉपी निकाले, इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल से मुहर के साथ छात्रों को दें।

5379487