REET Answer Key 2025: 27 और 28 फरवरी को आयोजित हुई राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 की आंसर की का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि परीक्षा में शामिल हुई पौने 14 लाख छात्रों की आंसर की 20 से 25 मार्च के बीच जारी की जा सकती है।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासन की ओर से पहले 20 मार्च तक आंसर की जारी करने वाला था, लेकिन बीच में होली और 10वीं 12वीं बोर्ड एग्जाम के कारण इसे जारी नहीं किया गया था। अब उम्मीद है कि इसे 20 से 25 मार्च के बीच जारी किया जा सकता है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी। बता दें कि इस साल लेवल 1 और लेवल 2 के लिए कुल 14,29,800 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था।
जानें कैसे करें डाउनलोड?
रीट 2024 की प्रोविजनल आंसर-की ऑनलाइन मोड के माध्यम से जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आरभीएसई की आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर उपलब्ध होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से इसे चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan staff selection board: नकल रोकने के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन, अभ्यर्थियों को इन नियमों का करना होगा पालन
ऐसे कर सकते है आपत्ति दर्ज
यदि कोई उम्मीदवार आंसर की में किसी उत्तर को लेकर आपत्ति दर्ज कराना चाहता है तो वे निर्धारित समय सीमा में वेबसाइट पर दर्ज कर सकता है। यदि उम्मीदवार की आपत्ति सही साबित होती है तो बोर्ड की ओर से संशोधित उत्तर कुंजी जारी की जाएगी व आवश्यकतानुसार अंक भी दिए जाएगें।
कैसे कर सकते है आंसर-की चेक?
आंसर-की चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाना होगा। इसके बाद आंसर की से जुड़ी एक्टिव लिंक पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना पड़ेगा। जैसे ही आप इसे सबमिट करेंगे आपकी स्क्रीन पर आंसर-की दिख जाएगी। इसे अब आप डाउनलोड कर अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।