RTE 2025: शिक्षा विभाग की ओर से आरटीई के अंतर्गत राज्य के निजी स्कूलों में फ्री एडमिशन की आयु को लेकर बड़ी घोषणा की गई है। इसमें सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए एज लिमिट में छूट देने का फैसला किया है। बता दें कि विभाग के इस फैसले के बाद अब 1 अप्रैल 2025 से 31 जुलाई 2025 तक न्यूनतम और अधिकतम आयु पूरी करने वाले सभी छात्र इस प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते है। इससे पहले विभाग ने 31 जुलाई तक आयु सीमा पूरी करने वाले विद्यार्थियों को ही इस योजना के लिए पात्र माना था।
नए आदेश के बाद मिलेगी छूट
शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद अब आरटीई के तहत एडमिशन कराने वाले छात्रों को आयु सीमा में 4 महीने की राहत दी जाएंगी। पीपी थ्री प्लस के लिए 3 से 4 साल तक आयु तय की गई है। वहीं पहली कक्षा के लिए 6 से 7 साल तक आयु तय की गई है। अब 1 अप्रैल 2025 से 31 जुलाई 2025 तक इस आयु सीमा के आने वाले विद्यार्थी संबंधित कक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Government Schools: सरकारी स्कूलों में अब दिया जाएगा वेदों का ज्ञान, बच्चों की किताबों में होगा बदलाव
9 अप्रैल को खोली जाएंगी लॉटरी
आरटीई के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू कर दी गई थी। वहीं 7 अप्रैल तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके तहत पीपी थ्री प्लस और पहली कक्षा के लिए एडमिशन किए जाएंगे। इसके बाद 9 अप्रैल को लॉटरी निकालने की प्रक्रिया की जाएगी और 9 से 15 अप्रैल तक अभिभावक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगें।
21 अप्रैल तक स्कूलों को करनी होगी आवेदन पत्रों की जांच
ऑनलाइन रिपोर्टिंग के बाद प्रदेश के सभी निजी स्कूलों को 21 अप्रैल तक आवेदन पत्रों की जांच करनी होगी। आरटीई के तहत पीपी 3 प्लस में 3 से 4 के बच्चों और पहली क्लास में 6 से 7 साल के विद्यार्थियों का फ्री में एडमिशन लिया जाएगा।