rajasthanone Logo
RPSC Deputy Commandant Recruitment 2025: डिप्टी कमांडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 24 मार्च 2025 से शुरू हो जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RPSC Deputy Commandant Recruitment 2025: केद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक समय - समय पर सरकारी नौकरी निकलाती रहती हैं लेकिन कई बार हमें इनके बारे में जानकारी नही होती है। हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC) ने डिप्टी कमांडेंट पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में बताया गया है कि डिप्टी कमांडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 24 मार्च 2025 से शुरू हो जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी (RPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहें आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2025 रखी गई है।

कितने पदों पर होगी भर्ती?
राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC) ने डिप्टी कमांडेंट के कुल 04 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें 2 पद अनुसूचित जाति (SC), 1 पद अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए और 1 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षित है। इस भर्ती में सामान्य वर्ग (UR) के लिए कोई भी पद उपलब्ध नहीं है।

क्या होनी चाहिए आवेदक की योग्यता?
अधिसूचना के अनुसार डिप्टी कमांडेंट पदों के लिए भारतीय सेना के पूर्व कैप्टन ही आवेदन कर सकते हैं। यानी जो लोग भारतीय सेना में कार्य कर चुके हैं या आवेदन की अंतिम तिथि तक रिटायर्ड हो जाएंगे वहीं आवेदन कर सकते हैं। यदि कोई उम्मीदवार एनओसी (No Objection Certificate) के आधार पर आवेदन कर रहा है, तो उसे अंतिम तिथि से एक वर्ष के भीतर सेवाएं छोड़नी होंगी।  कैप्टन से नीचे की रैंक वाले अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे। आवेदक को देवनागरी लिपि में हिंदी लिखनी आती हो।

और पढ़ें...Rajasthan Private school fees hike: अभिभावकों की जेब पर जोर का झटका, निजी स्कूलों ने बढ़ाई फीस

आवेदन शुल्क कितना लगेगा?
बात करें आवेदन शुल्क की तो सामान्य (अनारक्षित), पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर) और अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर) के उम्मीदवारों से 600 रुपए आवेदन शुल्क लिया जाएगा जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमीलेयर), अति पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमीलेयर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और सहरिया आदिम जाति के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 400 रुपये रखा गया है। इसके अलावा, दिव्यांगजन उम्मीदवारों के लिए भी आवेदन फीस 400 रुपये निर्धारित की गई है।

5379487