rajasthanone Logo
RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से नया भर्ती परीक्षा कैलेंडर साल 2025 के लिए जारी कर दिया गया है। कैलेंडर में सहायक खनन अभियंता, सहायक मत्स्य विकास अधिकारी, सर्वेयर और सहायक प्रशिक्षु सलाहकार ग्रेड की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है।

RPSC: आरपीएससी यानि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से नया भर्ती परीक्षा कैलेंडर साल 2025 के लिए जारी कर दिया गया है। इसमें कई परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव भी किया गया है। बता दें कि खान, भूविज्ञान, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता और कृषि विभाग से जुड़ी सभी परीक्षाएं मई से अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित कराई जाएगी। 

इस परीक्षाओं की डेट में हुआ है बदलाव 

आयोग की ओर से जारी कैलेंडर में सहायक खनन अभियंता, सहायक मत्स्य विकास अधिकारी, सर्वेयर और सहायक प्रशिक्षु सलाहकार ग्रेड की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। आयोग की ओर से सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए 11 सरकारी भर्ती परीक्षाओं का ऐलान वेबसाइट के जरिए किया गया है। 

जानें कब आयोजित होगी कौन सी परीक्षा?

1. भूविज्ञानी प्रतियोगी परीक्षा और सहायक खनि अभियंता परीक्षा  -7 मई 2025 (पहले- 31 अगस्त 2025)
2. सहायक मतस्य विकास अधिकारी परीक्षा- 23 जून 2025  (पहले 26 अक्टूबर)
3. समूह अनुदेशक, सर्वेयर, सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड II प्रतियोगी परीक्षा- 23 जून 2025 ( पहले 9 नवंबर 2025) 
4. तकनीकी सहायक, भू भौतिकी परीक्षा- 24 जून 2025
5. बायोकैमिस्ट परीक्षा- 24 जून 2025
6. अनुसंधान सहायक प्रतियोगी परीक्षा- 28 जून 2025
7. सहायक कृषि अधिकारी परीक्षा – 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2025
8. सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा- 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2025
9. कृषि अनुसंधान अधिकारिक परीक्षा - 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2025
10. सहायक कृषि अनुसंधान अदिकारी परीक्षा- 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2025

ऐसे डाउनलोड करें आरपीएससी कैलेंडर 2025 
यदि आप आरपीएससी द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको सबसे पहले आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर न्यूज एंड इवेंट के ओपशन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने कैलेंडर की लींक आ जाएगी जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे आरपीएससी कैलेंडर 2025 खुल जाएगा। इसे आप अपने फोन या कंप्यूटर में सेफ कर लें।

5379487