RPSC RAS 2023:आरएएस और आरटीएस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 को लेकर नई अपडेट सामने आई है। बता दें कि आरएएस और आरटीएस भर्ती परीक्षा का परिणाम 2 जनवरी को जारी किया गया था। परिणाम के बाद 7 फरवरी को कुल 19 अभ्यर्थियों व 6 मार्च को 13 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया था। अब इन सभी 32 अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन-पत्र व सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरना होगा। यह लिंक 13 मार्च से 17 मार्च रात 12 बजे तक उपलब्ध किया जाएगा।
ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होगें
बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस/आरटीएस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के परिणाम के अंतर्गत चुने गए 32 अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन-पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरने का आदेश दिया गया है। आवेदन भरने की आखिरी तारीख 17 मार्च 2025 है। आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि किसी भी अभ्यर्थियों का ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएंगा।
यह भी पढें:- Rajasthan : राजस्थान के इस जगह को बोलते हैं प्याज वाला गांव? खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान
17 से 21 मार्च 2025 के बीच जमा करने होंगे दस्तावेज
एसएसओ पोर्टल के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को लॉगिन करके विस्तृत आवेदन-पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम भरना होगा। साथ ही आयोग द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ी, भूतपूर्व सैनिक और विभागीय कर्मचारी संवर्ग के अभ्यर्थियों को 17 से 21 मार्च 2025 के बीच कार्यालय में सभी संबंधित दस्तावेज जमा करने होगें। आयोग ने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर आवेदन रद्द हो सकता है। इस जुड़ी सभी जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
साक्षात्कार के लिए जरूरी है ऑनलाइन आवेदन
आयोग सचिव ने जानकारी दी कि साक्षात्कार में प्रवेश उन्हीं अभ्यर्थियों का किया जाएगा जिन्होंने विस्तृत आवेदन-पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरा होगा। उन्होंने आगे कहा कि आयोग की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।