rajasthanone Logo
राजस्थान में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (आरपीएससी) ने वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

RPSC Released Exam Calendar 2025: राजस्थान में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (आरपीएससी) ने वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली अपनी सभी परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। राजस्थान की सरकारी नौकरियों के लिए आरपीएससी की वर्षभर की समूची डेटशीट को युवा यहां से देख सकते हैं। तैयारियों में जुटे युवा आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov. in पर जाकर नए कलेंडर के अनुसार घोषित परीक्षा का नाम तथा उस परीक्षा की तारीख को जांच सकते हैं।

जानें आगामी परीक्षा कार्यक्रमों की आधिकारिक सूची

राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण सूची जारी कर दी गई है। आरपीएससी आयोग की ओर जारी इस वर्ष आयोजित होने शेड्यूल के अनुसार अभ्यर्थी नीचे दिए कैलेंडर की डिटेल नोट कर सकते हैं-

             तारीख                   परीक्षा का नाम
• 20 अप्रैल 2025 – एग्रीकल्चर ऑफिसर परीक्षा
• 4-6 मई 2025 तक -  जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान (लाइब्रेरियन परीक्षा/PTI) (संस्कृत कॉलेज एजुकेशन परीक्षा- 2024)
• 7 मई 2025 – असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर
• 7 मई 2025 - जिओलॉजिस्ट
• 12- 16 मई 2025 तक – सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर परीक्षा-2024
• 12-16 मई 2025 तक – असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल एजूकेशन) परीक्षा
• 17 मई 2025 – पब्लिक रिलेशन ऑफिसर परीक्षा-2024
• 1 जून 2025 – असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (मुख्य) परीक्षा-2024
• 17-18 जून 2025 तक – राजस्थान स्टेट एंड सबऑर्डिनेट सर्विस कंबाइंड कॉम्पिटेटिव मुख्य परीक्षा
• 13 जुलाई 2025 – डिप्टी जेलर परीक्षा 2025

नोट- परीक्षा की ये तिथियां अस्थाई हैं। अतः इसमे बदलाव भी हो सकता है। सटीक तिथियां चेक करने के लिए अभ्यर्थी आरपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित विजिट करते रहें। होमपेज पर समाचार और अहम लिंक सेक्शन पर जाएं। यहां साल 2025 एग्जाम कैलेंडर शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें। परीक्षा कार्यक्रम की ध्यान से जांच करें। कैलेंडर चेक करने के बाद प्रिंट आउट अवश्य ले लें। परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा के पहले जारी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- भजनलाल सरकार ने की गहलोत सरकार के फैसलों की समीक्षा : कमेटी की जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे, ये योजनाएं हैं रडार पर

5379487