Rajasthan Patwari Notification 2025: प्रदेश में बेरोजगार युवाओं से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 के संबंध में संशोधित विज्ञप्ति जारी की है। जिसके अनुसार पटवारी भर्ती के पदों में वृद्धि की गई है। पदों में बढ़ोतरी के बाद अब 3727 पदों के लिए पटवारी भर्ती परीक्षा होगी। संशोधित विज्ञप्ति के अनुसार आयोग फिर से आवेदन की प्रक्रिया अगस्त या सितंबर से शुरू करेगा। परीक्षा एक पाली में आयोजित होने की भी संभावना है।
कितने पदों में की गई वृद्धि?
इस भर्ती परीक्षा के लिए 1702 पदों की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही वर्तमान में चल रही भर्ती प्रक्रिया को भी आयोग ने स्थगित कर दिया है। ऐसे में फिर से अगस्त या सितंबर से अभ्यर्थियों के लिए आवेदन पोर्टल ओपन किया जाएगा। जिससे अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।
कब भरे जाएंगे फॉर्म?
पटवारी भर्ती परीक्षा से संबंधित कोई निश्चित तिथि का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन जानकारी के मुताबिक शीघ्र ही चयन बोर्ड की ओर से भर्ती कैलेंडर के अनुसार आगामी तिथि की घोषणा की जाएगा। पटवारी भर्ती प्रक्रिया के बीच में ही डीपीसी के चलते करीब 1400 से अधिक पद खाली हो गए थे। ऐसे में पदों को भर्ती में शामिल करने का विचार हो रहा था।
और पढ़ें...IPS Success Story: राजस्थान पुलिस को मिली तीन नई लेडी सिंघम, जानें इनकी बायोग्राफी
चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने दी जानकारी
कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा 2020 पदों के लिए की जा रही थी। अब सीधे-सीधे 1000 से अधिक पदों का इजाफा किया गया है। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने शनिवार देर रात एक्स हैंडल पर आधिकारिक जानकारी देकर भर्ती परीक्षा स्थगित करने की सूचना दी। भर्ती परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न एक तरफ और पदों में हुई बढ़ोतरी एक तरफ जाहिर तौर पर ऐसे में बेरोजगार अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठेंगे।