rajasthanone Logo
RSMSSB Animal Attendant: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से एनिमल अटेंडेंट भर्ती 2023 की रिक्त पदों की संख्या में 499 पदों की बढ़ोतरी की गई है। पहले कुल 5934 पदों के लिए परीक्षा आयोजित कराई गई थी।

RSMSSB Animal Attendant: राजस्थान में सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी सामने आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड यानि आरएसएमएसएसबी द्वारा सोशल मीडिया पर एनिमल अटेंडेंट भर्ती 2023 से जुड़ी जानकारी पोस्ट की है। बता दें कि आरएसएमएसएसबी एनिमल अटेंडेंट भर्ती 2023 की रिक्त पदों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए बोर्ड ने इसकी जानकारी साझा की। बता दें कि इससे पहले राजस्थान के पशुपालन विभाग ने कुल 5934 पदों के लिए परीक्षा आयोजित कराई थी। 

एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी 
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखते हुए बताया कि "नवीनतम स्वीकृति के अनुसार, पशु परिचर भर्ती के लिए 499 नए पदों की स्वीकृत की जाएंगी। इसका मतलब है अब कुल पदों की संख्या (5934 + 499)  6433 हो गई है। इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाएं व अपने भविष्य को सशक्त बनाएं।

पिछले साल आयोजित हुई थी परीक्षा 
जानकारी के लिए बता दें कि आरएसएमएसएसबी एनिमल अटेंडेंट भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू कर दी गई थी और 11 नवंबर 2023 को समाप्त हुई थी। इसके बाद राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा 01, 02 और 03 दिसंबर को पशु परिचर के पद के लिए लिखिच परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी। योग्य उम्मीदवारों की सूची जल्द् वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर होगें। 

कैसे चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट?
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट (rsmssb.rajasthan.gov.in) पर जाना होगा। इसके मुख्यपृष्ठ पर "रिजल्ट" पर क्लीक करें या अनुभाग ढूंढे। इसके बाद आपको “RSMSSB एनिमल अटेंडेंट रिजल्ट 2024” को ढूंढना पड़ेगा। इसपर क्लिक करें और अपनी लॉगिन आईडी डालें और क्रेडेंशियल दर्ज करें। इसके बाद आपको अपना रोल नंबर व जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। जानकारी देने के बाद "सबमिट" बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपको आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड के बटन पर क्लीक कर फोन में सेफ कर ले।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Patwari Exam: राजस्थान में आयोजित पटवारी परीक्षा...कितने पदों पर की जाएगी भर्ती, आइए जानते है इसके बारे में

5379487